कई लोगों को समुद्र तटों पर सैर करना काफी पसंद होता है. खूबसूरत लहरों को देखकर लोग तरोताजा हो जाते हैं. नीले पानी और आसमान को मिलते देखना किसी रोमांच से कम नहीं है. कई बार प्रकृति की खूबसूरती के साथ रौद्र रूप भी देखने को मिलता है. सुंदर और सौम्य लहरें जब विकराल रूप ले लेती है तो कई लोगों को अपने साथ बहा ले जाती है. 7 जुलाई को इंग्लैंड के कॉर्नवाल के एक फेमस बीच पर बेहद नाटकीय घटना देखने को मिली, जिसमें एक आइसक्रीम ट्रक लहरों के साथ समुद्र में बह गया.
गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जुलाई की शाम करीब 4 बजे हार्लिन बे बीच पर पार्क किया गया आइस्क्रीम ट्रक लहरों के चपेट में आकर समुद्र तट से दूर बह गया. पर्यटक सहित कई प्रत्यक्षदर्शियों ने ट्रक को बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. वीडियो में ट्रक को लहरों के साथ तैरते और उछलते हुए समुद्र में देखा जा सकता है.
यहां देखें वीडियो
घटना में कोई हताहत नही
अच्छी बात यह रही कि पूरे घटनाक्रम में किसी को भी चोट नहीं आई. ट्रक में किसी शख्स के ना रहने के कारण जान का नुकसान भी नहीं हुआ हैं. कोस्ट गार्ड ने आइसक्रीम ट्रक चालक के सुरक्षित होने की पुष्टि की है. लहरों के शांत होने के बाद रात करीब 9:45 बजे आइसक्रीम ट्रक को समुद्र से निकाल लिया गया. एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, 'द एंड ऑफ लाइफ' फिल्म की सीन की तरह बीच पर घटित घटना 'बहुत अजीब' था.
कोस्ट गार्ड ने दी जानकारी
पैडस्टो कोस्ट गार्ड के एक अधिकारी ने बताया, " कल शाम 5 बजे से ठीक पहले एचएम कोस्टगार्ड को एक आइसक्रीम वैन के बारे में पता चला जो कॉर्नवाल के हार्लिन बे में फंस गई थी, जिसमें शामिल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पैडस्टो कोस्टगार्ड रेस्क्यू टीम और आरएनएलआई लाइफगार्ड्स को भेजा गया था. रात 9:45 बजे लहरें शांत होने पर वैन को बरामद कर लिया गया. वाहन को रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचाने के बाद कोस्ट गॉर्ड अधिकारी वहां से चले गए. "
ये VIDEO भी देखें:-