नाव के साथ तेज़ी से तैर रही थी डॉल्फिन, उसकी एक मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉल्फिन हंसते हुए एक नाव का पीछा कर रही है. सोशल मीडिया पर इस डॉल्फिन का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

इस धरती पर इंसानों के अलावा कई ऐसे जीव जंतु रहते हैं तो सामाजिक होते हैं. ऐसे जानवरों को आम लोगों के साथ जुड़े रहना बहुत ही अच्छा लगता है. इंटरनेट के आने से हम इनके बारे में और भी ज्यादा जानने लगे हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक डॉल्फिन एक नाव का पीछा कर रही है. पीछा करने के दौरान वो मुस्कुरा रही है. उसे देखने के बाद लोग बहुत ही ज्यादा खुश हो रहे हैं.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे डॉल्फिन हंसते हुए एक नाव का पीछा कर रही है. सोशल मीडिया पर इस डॉल्फिन का वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को buitengebieden नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं वायरल हो रहे इस वीडिया को 24 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है. इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- इस वीडियो को देखने के बाद दिल खुश हो गया है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही बेहतरीन वीडियो है.

Advertisement

देखें वीडियो- अभिनेत्री पूजा हेगड़े का दिखा स्टाइलिश लुक, खास अंदाज में फोटोग्राफरों को पोज दिए

Featured Video Of The Day
कौन है MP Pratap Chandra Sarangi?