नागपुर (Nagpur) के डॉली चायवाला (Dolly Chaiwala) यानी सुनील पाटिल अब ग्लोबल स्टार बन चुके हैं. कभी छोटी सी चाय की टपरी चलाने वाले डॉली भैया आज सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं. उनके चाय बनाने का स्पेशल स्टाइल और यूनिक अंदाज़ ने उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों के बीच पॉपुलर कर दिया है. हाल ही में डॉली चायवाला का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो दुबई की ऊंची-ऊंची इमारतों के बीच खड़े नज़र आ रहे हैं. लेकिन इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि उनके आसपास विदेशी महिलाएं कतार में लगी हैं, वो सिर्फ एक सेल्फी लेने के लिए. ये नज़ारा देखकर ऐसा लगता है कि डॉली अब किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में डॉली की इतनी पॉपुलैरिटी देख लोग हैरान हैं और ढेरों कमेंट कर रहे हैं. कोई कह रहा है कि असली मज़ा तो डॉली का है, तो कोई अपनी डिग्रियों पर सवाल उठा रहा है. कुछ लोग तो यह भी कह रहे हैं कि मेहनत करने से कुछ नहीं होता, किस्मत में जो लिखा हो तो सबकुछ मिल जाता है. डॉली चायवाला की पहचान अब सिर्फ एक चायवाले तक सीमित नहीं है. वह बड़े-बड़े इवेंट्स में भी बुलाए जाते हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल ट्रिप्स करते हैं और लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए लाइन में लगते हैं फिर चाहे भारतीय हों या विदेशी.
देखें Video:
डॉली चायवाला की कहानी बताती है कि अगर आपका अंदाज़ अलग है और किस्मत साथ दे रही है, तो एक चायवाला भी ग्लोबल स्टार बन सकता है. आज डॉली के साथ सेल्फी लेने के लिए विदेशी महिलाएं भी लाइन में लगी हैं और उनकी लाइफस्टाइल देखकर हर कोई हैरान है. डॉली की किस्मत उस वक्त बदली जब उन्होंने अपने खास स्टाइल में बनी चाय माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स को पिलाई. बिल गेट्स ने खुद सेशोल मीडिया पर डॉली की तारीफ कर दी और देखते ही देखते डॉली की लोकप्रियता आसमान छूने लगी.
अब डॉली के इंस्टाग्राम @dolly_ki_tapri_nagpur पर 50 लाख फॉलोअर्स हैं. जहां वह अक्सर अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल की झलकियां शेयर करते रहते हैं. जी हैं, कभी वह प्राइवेट जेट में तो कभी सुपरकार चलाते नज़र आते हैं या फिर कभी नामी हस्तियों के साथ दिख जाते हैं.
ये भी पढ़ें: सिर पर फ्रिज रखकर शख्स ने चलाई साइकिल, स्टंट देख लोग हैरान, वायरल Video से नहीं हटेगी नज़र
ये Video भी देखें: