कुत्ते ने ट्रेन में किया मुंबई से भुवनेश्वर तक का सफर, वायरल हुआ Video, ये हैं पालतू जानवरों को ट्रेन में ले जाने के नियम

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक कुत्ते का वीडियो देखकर आपको जरूर पता चल जाएगा कि इंसानों के साथ कुत्ते या उनके पालतू जानवर भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
कुत्ते ने ट्रेन में किया मुंबई से भुवनेश्वर तक का सफर

क्या आपने कभी अपने पालतू कुत्ते के साथ ट्रेन में सफर किया है या फिर आपने कभी किसी कुत्ते या दूसरे जानवर को ट्रेन में सफर करते हुए देखा है ? अगर नहीं देखा तो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक कुत्ते का वीडियो देखकर आपको जरूर पता चल जाएगा कि इंसानों के साथ कुत्ते या उनके पालतू जानवर भी ट्रेन में सफर कर सकते हैं. @alabnamed_rio  नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने एक कुत्ते का वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कुत्ते को ट्रेन में सफर करते हुए दिखाया गया है. इस अकाउंट में आपको सिर्फ रियो नाम के लैब्राडोर (labrador) की मनमोहक तस्वीरें और वीडियो हैं.

लेकिन, उनमें से एक वीडियो अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि इसमें कुत्ते को मुंबई से भुवनेश्वर तक की ट्रेन यात्रा (dog's train journey from Mumbai to Bhubaneswar) करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में केवल खिड़कियों से दृश्यों का आनंद लेने के बजाय, मालिकों ने रियो की यात्रा पर एक डॉक्युमेंट्री बनाने का फैसला किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कुत्ते का ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. क्लिप को 1 अक्टूबर को शेयर किया गया था. जिसके कैप्शन में लिखा है: "मुंबई से भुवनेश्वर तक की मेरी यात्रा."

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

वीडियो में रियो को अपने कोच में प्रवेश करते हुए और चुपचाप खिड़की से बाहर घूरते हुए दिखाया गया है. ट्रेन के चलने पर वह आराम से बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में वह गलियारे में एक महिला की ओर दौड़ता हुआ दिख रहा है.

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अबतक 20 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. ज्यादातर लोगों को रियो का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. साथ ही लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि पालतू जानवरों के साथ ट्रेन में सफर करने के क्या नियम हैं ?

Advertisement

एक यूजर ने पूछा, 'ये कौन सी ट्रेन है? कोणार्क एक्सप्रेस??? मैं भी अपने कुत्ते के साथ मुंबई से भुवनेश्वर जाना चाहता हूं. दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं पहली बार अपने 2 साल के जीआर के साथ यात्रा करने जा रहा हूं. रियो' का वीडियो देखकर लग रहा है कि फिडल की भी एक सुखद यात्रा होगी."

आप अपने पालतू जानवरों के साथ ट्रेन में सफर कर सकते हैं, लेकिन करना होगा इन नियमों का पालन

-जिसमें दूसरे यात्री बैठे हों उस डिब्बे को कुत्ते के मालिक द्वारा बुक नहीं किया जा सकता है. उसे ट्रेन में पूरा कंपार्टमेंट रिजर्व करना होता है.

-छोटे कुत्तों के लिए अन्य डिब्बों में बक्से रखे जाते हैं. इनका उपयोग न्यूनतम शुल्क देकर किया जा सकता है.

-पालतू जानवरों के लिए भोजन ट्रेन की रसोई से नहीं मिलता है. मालिकों को उनके भोजन का इंतजाम खुद ही करना होता है.

-कुत्तों और अन्य जीवित जानवरों को ले जाने के अन्य नियम indianrail.gov.in पर सूचीबद्ध हैं. कुत्तों के टिकट दरों को भी विस्तार से सूचीबद्ध किया गया है.

एक नियम में कहा गया है, "एसीसी स्लीपर कोच, एसी चेयर कार कोच स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास कोच में कुत्तों को ले जाने की अनुमति नहीं है. यदि कोई कुत्ता इस नियम का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसे तुरंत ब्रेक-वैन में ले जाया जाएगा और शुल्क वसूल किया जाएगा. लगेज स्केल रेट से छह गुना कम से कम 50 रुपये के अधीन लगाया जाएगा."

ये वीडियो भी देखें : नदी में तैरते हुए भालू ने किया नाव का पीछा, फिर किया कुछ ऐसा

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: 'BJP किसी को भी Ticket दे, Okhla में खिलेगा 'कमल'- Dheer Singh Bidhuri
Topics mentioned in this article