कुत्ता, मालिक से 3 दिन बाद मिला, तो देखते ही करने लगा ऐसी हरकतें, Video देख आंख में आ जाएंगे आंसू

सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यही दिखाया गया है कि कैसे एक कुत्ता अपनी मालकिन से जब तीन दिन बाद मिलता है तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता, वो खुशी से झूम उठता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कुत्ता, मालिक से 3 दिन बाद मिला, तो देखते ही करने लगा ऐसी हरकतें

अगर अपने किसी नजदीकी या फिर जो आपके काफी करीब हो ऐसे किसी इंसान से जब आप काफी दिनों से नहीं मिले होते, और जब अचानक उससे मिलते हैं तो वो खुशी काफी बड़ी होती है. प्यार की यही भावना और अपनों से मिलने की यही खुशी कुत्तों में भी होती है. सोशल मीडिया पर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यही दिखाया गया है कि कैसे एक कुत्ता अपनी मालकिन से जब तीन दिन बाद मिलता है तो उसकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहता, वो खुशी से झूम उठता है. ये वीडियो इतना प्यारा है कि इसने हर किसी का दिल जीत लिया है.

वीडियो कुत्ते के निजी इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया था. हालांकि, एक अन्य इंस्टा पेज द्वारा इसे फिर से शेयर किए जाने के बाद यह वायरल हो गया. दोबारा पोस्ट किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "माँ तीन दिनों के लिए चली गई !!!" वीडियो में एक कुत्ते को आगे की ओर दौड़ते हुए और फिर फर्श पर बैठी महिला की गोद में कूदते हुए दिखाया गया है. इसके बाद कुत्ता देखिए कैसे अपनी मालकिन के गले लगता है और उसे चूमने लगता है.

देखें Video:

Advertisement

यह वीडियो शेयर किए जाने के बाद से 1.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों को वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि लोग इस पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई लोगों ने यह भी उल्लेख किया कि उन्हें यह पसंद आया कि कुत्ता अपने मालिक को देखकर कैसे कूद गया. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "वह कूदा," दूसरे ने लिखा,  "#CutenessOverload."

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nishikant Dubey के खिलाफ Supreme Court में अवमानना याचिका, अनस तनवीर ने अटॉर्नी जनरल को पत्र लिखा