कुत्तों ने कुछ इस तरह अपने साथी को दी अंतिम विदाई, Video देख हर कोई हुआ इमोशनल, IAS ने कही ये बात

सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्तों ने अपने साथी के लिए जो किया वो देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुत्तों ने कुछ इस तरह अपने साथी को दी अंतिम विदाई

कुत्ते सबसे समझदार जानवर माने जाते हैं. शायद इसी वजह से वो इंसानों के बेहद करीब होते हैं और लोग भी अपने घरों में कुत्तों को पालते हैं. घर में पाले जाने वाले कुत्ते घर के सदस्यों के बेहद करीब होते हैं और उनकी हर भावना को भी बड़े अच्छे से समझने लगते हैं. फिर चाहे घर का कोई सदस्य खुश हो या दुखी या फिर गुस्सा, कुत्तों को उनके मन की हर बात समझ में आ जाती है. कई बार तो कुत्ते भी अपने मालिक के दुख में दुखी हो जाते हैं और खाना पीना तक छोड़ देते हैं. कुत्ते अपने मालिक के लिए हमेशा वफादार होते हैं. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुत्तों ने अपने साथी के लिए जो किया वो देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है.

वायरल हो रहे में आप देख सकते हैं कि कई सारे कुत्ते मिलकर एक कुत्ते को दफना रहे हैं. एक कुत्ता जो अब इस दुनिया में नहीं है वो गड्ढे में दिखाई दे रहा है और बाकी कुत्ते उसपर मिट्टी डालकर उसे दफना रहे हैं. वाकई ये वीडियो इतना इमोशनल है कि इसे देखकर किसी का भी दिल पिघल जाएगा. वीडियो देखकर सच में ऐसा लग रहा है मानो ये कोई जानवर नहीं बल्कि इंसान हैं.

देखें Video:

इस वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है, क्या ये जानवर हैं ? वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. हर कोई कुत्तों का अपने साथी के लिए ये प्यार देखकर इमोशनल हो रहा है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘कुत्तों को हमेशा पांव से मिट्टी फेंकते देखा है. वीडियो में उनके भाव को देखा और समझा जा सकता है', दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इससे अच्छी अंतिम विदाई ओर क्या हो सकती है. जानवर इंसानों से ज्यादा वफादार ओर संवेदनशील होते हैं.

Advertisement

जब रॉबर्ट इरविन ने एक पक्षी को सिखाया गुस्से को काबू करना...

Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान