कुत्तों ने फुल एटीट्यूड के साथ कराया अपना फोटोशूट, दिए गजब के पोज, इनके आगे फेल है मॉडल

सोशल मीडिया पर दो डॉग का शानदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों फोटोशूट करते दिखाई दे रहे हैं. ये फोटोशूट इतने बढ़िया है कि अच्छे- अच्छे मॉडल के फोटोशूट इन सामने फीके लगने लगेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
किसी मॉडल से कम नहीं ये डॉग्स, दे रहे प्रोफेशल पोज, देखें वीडियो

Dogs Photoshoot Video: कोई पार्टी हो, इवेंट हो या फिर आपने कोई अच्छी सी ड्रेस पहनी हो, हर किसी को फोटो लेना काफी पसंद है, वहीं कुछ लोग तो ऐसे होते हैं तो फोटोशूट करवाना पसंद करते हैं, ताकि सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपलोड कर लोगों को इंप्रेस किया जा सके. ऐसे में अगर आपको लगता है, कि सिर्फ इंसान ही फोटोशूट के शौकीन होते हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल जानवर भी फोटोशूट काफी चाव से करवाते हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर दो डॉग का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना फोटोशूट करवा रहे हैं.

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे दो डॉग एक नीले रंग के सोफे पर बैठे हुए हैं और बेहद ही खूबसूरत ड्रेस पहनी है, जिनका रंग नीला और पीला है और उस पर फूलों को प्रिंट है. अपनी खूबसूरत ड्रेस में दोनों डॉग बिना किसी टेंशन के फोटोशूट करवा रहे हैं.

मॉडल्स की तरह दिया पोज

इन डॉग्स का फोटोशूट इतना शानदार है कि कई मॉडल इनके सामने फेल हो जाएंगी. वीडियो में देख सकते हैं कि पहले एक पीली ड्रेस पहना हुआ डॉग आता है और फोटो के लिए पोज देना शुरू करता है, कमाल की बात ये है कि डॉग फ्रंट, बैक और साइड से पोज दे रहा है. देखने में लग रहा कि डॉग को फोटोशूट की पूरी ट्रेनिंग दी गई है. इसके बाद डॉग अपने साथी के साथ फोटोशूट करवाता है.

देखें Video:
 

Advertisement

फोटोशूट कराते समय डॉग नहीं हुए अनकंफर्टेबल

डॉग और इंसानों की बॉडिंग काफी अच्छी मानी जाती है, ऐसे में वीडियो देखकर साफ लग रहा है कि दोनों डॉग को फोटोशूट की अच्छी ट्रेनिंग दी गई है. साथ ही उन्हें ये भी समझाया गया है कि पोज देने के दौरान चेहरे का लुक भी कैसे देना है. बता दें, सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और पेट लवर्स को काफी पसंद आ रहा है. अब तक 212,839 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को पसंद किया है, साथ ही अपने रिएक्शन दिए हैं.

एक यूजर ने लिखा, इतना शानदार फोटोशूट कभी नहीं देखा, एक अन्य ने लिखा कि,' इन डॉग के सामने बड़ी से बड़ी मॉडल का फोटोशूट फिका है'.  वहीं कई लोगों ने इस वीडियो को काफी क्यूट बताया, साथ ही ये भी कहा है कि ये दोनों डॉग काफी समझदार हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
UP Home Guard Vacancy 2025: 44 हजार पदों पर निकलने वाली है भर्तियां जान लें क्या है Job Criteria ?
Topics mentioned in this article