कुत्ते ने लगाया था चश्मा, बाइक पर मालिक के पीछे बैठकर दिखाया ऐसा स्वैग, लोग हो गए फिदा

वीडियो में दिखाया गया है कि एक बाइक सवार ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार कर रहा है. उसकी पीठ पर एक प्यारा सा डागी सनग्लासेस लगाकर बड़े ही स्वैग के साथ बैठा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुत्ते ने लगाया था चश्मा, बाइक पर मालिक के पीछे बैठकर दिखाया स्वैग

कहते हैं "कुत्ते, इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त होते हैं". और, इस बात से हम सब सहमत हैं. अब, कल्पना कीजिए कि एक कुत्ता अपने मालिक के साथ बाइक पर बैठकर जा रहा है. जी हां, ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपको भी कुत्ते से दोस्ती करने का मन करेगा.

वीडियो को एक कार के अंदर से रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो में दिखाया गया है कि एक बाइक सवार ट्रैफिक सिग्नल पर इंतजार कर रहा है. शख्स ने हेलमेट लगाया हुआ है और उसके पीछे उसकी पीठ पर एक प्यारा सा डागी सनग्लासेस लगाकर बड़े ही स्वैग के साथ बैठा है. कार के अंदर बैठे लोग जैसे ही उसे आवाज़ देते हैं वो बड़ी स्टाइल में मुड़कर उन्हें देखता है.

देखें Video:

वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि कुत्ते को बाइक राइड में बहुत मजा आ रहा है और वो राइड को खूब एन्जॉय कर रहा है. यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिसे अब तक 8 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं.

Video: केरल में हाथियों से बचने के लिए डेढ़ घंटे तक पेड़ पर बैठा रहा शख्‍स

Featured Video Of The Day
Lalu Yadav को Supreme Court से झटका, Land For Job Case में कार्यवाही पर रोक से साफ इनकार | BREAKING