ज़िंदगी में ईश्वर ने कुछ लोगों को दिल दिया है. इसकी मदद से वो दूसरों की मदद करते हैं. कई बार तो वो ये भी नहीं सोचते हैं कि वो खतरे में पड़ सकते हैं. ऐसे लोगों को दुनिया फरिश्ता कहती है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता नहर में बहते हुए आ रहा था. नहर में पानी का बहाव बहुत ही तेज़ था. ऐसे में एक शख्स ने जेसीबी की मदद से कुत्ते की जान बचाई. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक बेजुबां बेचारा पानी में बहते हुए जा रहा था. ऐन वक्त पर शख्स ने अपनी ज़िंदगी दांव पर लगा कर कुत्ते की मदद की. ये वीडियो दिल दहला देने वाला है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बहुत ही ज़्यादा पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर @GoodNewsCorres1 नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 7.5 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में चौंकाने वाला वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये मार्मिक वीडियो है.