मैं ठहरा रहा, जमीन चलने लगी...ट्रेडमिल पर डॉगी ने किया ऐसा वर्कआउट, देख लोग बोले- ये है डोगेश भाई का स्वैग

Dog treadmill funny video: इंस्टाग्राम पर एक डॉगी का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहा है, लेकिन अंदाज़ कुछ ऐसा कि आप हंसी रोक नहीं पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डॉग का लेग डे वर्कआउट वायरल, ट्रेडमिल पर दिखाया ऐसा स्टाइल कि लोग बोले- बॉस तू तो मास्टर निकला

Viral dog workout clip: अगर आप भी फ्लैट में रहते हैं और आपके पास एक प्यारा-सा डॉगी है, तो आपको ये वीडियो ज़रूर देखना चाहिए, क्योंकि ये आपकी रोज़मर्रा की स्ट्रगल से काफी मिलता-जुलता है...पर इसमें है ह्यूमर का ज़बरदस्त ट्विस्ट. इंस्टाग्राम पर एक कुत्ते का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है, जिसमें वह ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज कर रहा है, लेकिन अंदाज़ कुछ ऐसा कि आप हंसी रोक नहीं पाएंगे.

कुत्ते ने ट्रेडमिल पर दो पैरों से की जॉगिंग (dog on treadmill Instagram)

वीडियो में डॉग, जिसे प्यार से लोग 'डॉगेश भाई' कह रहे हैं, ट्रेडमिल पर चल रहा है, मगर पूरे चार पैरों से नहीं...सिर्फ पीछे के दो पैरों से. आगे के पैर उसने साइड में रोक दिए हैं और बड़ी मासूमियत से आसपास देख रहा है, मानो कह रहा हो- मालिक, तू बाहर नहीं ले गया तो देख, अब मैं अपने स्टाइल में चलूंगा. इस वीडियो को इंस्टाग्राम प्रोफाइल @rsimbagolden से शेयर किया गया है, और अब तक इसे 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

डॉग ट्रेडमिल वर्कआउट (two-legged dog walk video)

लोग इस मजेदार वीडियो पर खूब मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, लगता है आज डॉगेश भाई का लेग डे है. दूसरे ने मजाक में लिखा, मैं ठहरा रहा, जमीन चलने लगी, एक और यूजर बोला, इस डॉग का ओरा ही अलग है, ट्रेडमिल भी कांप गई होगी. असल में, यह वीडियो सिर्फ एक मजाकिया क्लिप नहीं, बल्कि उन डॉग पैरेंट्स के लिए आइडिया भी है, जो बिजी शेड्यूल या ऊंचे फ्लोर पर रहने की वजह से अपने पालतू को बाहर नहीं घुमा पाते.

Advertisement

कुत्ते का ट्रेडमिल पर मजेदार वर्कआउट (Dog Treadmill Funny Workout)

डॉग्स को वॉक की आदत होती है और उन्हें टहलाना भी जरूरी होता है. ऐसे में ट्रेडमिल जैसा जुगाड़ अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो वो फिटनेस और फन दोनों का हिस्सा बन सकता है. डॉगी ने साबित कर दिया कि वर्कआउट सिर्फ इंसानों का कॉन्सेप्ट नहीं है, चार पैरों वाले भी स्टाइल में फिट रह सकते हैं और इंटरनेट को हंसाकर भी.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- सांपों का गांव...जहां साथ-साथ रहते हैं इंसान और कोबरा

Featured Video Of The Day
PM Modi UK Visit: India और Britain के बीच होने वाले Free Trade Agreement पर क्या बोले Businessmen ?