कुत्ते ने पहले पूल में यूं लगाई छलांग, फिर करने लगा शानदार स्विमिंग, लोग बोले- Smart Dog, देखें VIDEO

क्या कभी आपने किसी कुत्ते को स्विमिंग करते हुए देखा है? अगर नहीं तो हम आपके लिए एक शानदार वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
कुत्ते ने लिए स्विमिंग के मजे़.
नई दिल्ली:

कुत्तों (Dogs) का हर एक अंदाज़ लोगों को खूब भाता है. कुत्ते भी लोगों को चौंकाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर कुत्तों के कई ऐसे अनोखे वीडियो वायरल (Viral Video) रहते हैं, जिसे देखकर एक पल के लिए यकीन नहीं होता है. कुत्तों को आपने कई तरह के खेल खेलते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी आपने किसी कुत्ते को स्विमिंग करते हुए देखा है? अगर नहीं तो हम आपके लिए एक शानदार वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा. 

इस नई वीडियो में कुत्ता स्विमिंग टब में अकेले ही बिना किसी के सहारे के स्विमिंग करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गार्डन में स्विमिंग पूल की तरह एक बड़ा एक स्विमिंग टब रखा हुआ है.

 कुत्ता सबसे पहले स्विमिंग टब की सीढ़ियां चढ़ता है और फिर पानी में झांक कर देखता है. इसके बाद कुत्ता पानी में कूद जाता है और मज़े से स्विमिंग करता है. स्विमिंग एन्जॉय करने के बाद कुत्ता टब से बाहर भा खुद ही आ जाता है.

यहां देखें VIDEO

सोशल मीडिया पर कुत्ते का यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को Buitengebieden नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और 1 हजार से ज्यादा लोग री-ट्वीट कर चुके हैं.

कुत्ते को स्विमिंग करते हुए देखकर जहां लोगों को खूब मज़ा आ रहा है, वहीं कई लोग उसे अकेले पानी में जाते हुए देखकर चिंतित भी हो रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, "उसे अंत में बाहर वापस आता देखकर मुझे बहुत खुशी हुई."

एक यूजर ने लिखा, "शानदार, मैं यह सोच रहा था वो खुद से पानी से बाहर कैसे आएगा. लेकिन वो बहुत आसानी से आ गया."

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "स्मार्ट डॉग."

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: बाल विवाह के खिलाफ एकजुट हुए धर्मगुरु! देखें NDTV India पर | NDTV
Topics mentioned in this article