ट्रैफिक के बीच फंस गया कुत्ता, देखते ही बचाने के लिए दौड़ा शख्स, फिर किया कुछ ऐसा, Video दिल जीत लेगा

सोशल मीडिया पर दया और प्रेम को दर्शाने वाला एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. जिसमें एक शख्स सड़क किनारे एक कुत्ते को बचाते हुए नज़र आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ट्रैफिक के बीच फंस गया कुत्ता, देखते ही बचाने के लिए दौड़ा शख्स

आजकल के दौर में ऐसे लोग कम ही देखने को मिलते हैं, जो दूसरे के प्रति दया और प्रेम की भावना दिखाने हैं, फिर चाहे वो इंसानों के लिए या फिर जानवरों के लिए. बहुत से लोग तो मुश्किल में फंसे जानवरों और इंसानों को भी नज़रअदाज़ करते हुए आगे निगल जाते हैं और उनकी मदद नहीं करते. ऐसे में अब जब भी कोई इंसान किसी की मदद करते हुए दिख जाता है, तो लोग उसका बड़ा सम्मान करते हैं. सोशल मीडिया पर दया और प्रेम को दर्शाने वाला एक वीडियो खूब देखा जा रहा है. जिसमें एक शख्स सड़क किनारे एक कुत्ते को बचाते हुए नज़र आ रहा है.

एक्स पर Good News Correspondent द्वारा शेयर किया गया वीडियो, इस वीरतापूर्ण कार्य को दर्शाता है क्योंकि समझदार शख्स डरे हुए पिल्ले तक पहुंचने के लिए सामने से आ रहे ट्रैफिक से बिना डरे बचते हुए उसके पास पहुंचता है. अटूट दृढ़ संकल्प के साथ, बचावकर्ता बड़े प्यार से कांपते कुत्ते के पास पहुंचता है, उसका विश्वास जीत लेता है. उनका सुकून भरा स्पर्श और भरोसा देने वाला दुलार डरे हुए कुत्ते को आराम प्रदान करता है.

देखें Video:

यह बेहतरीन क्लिप दर्शकों को बहुत पसंद आई, 43 हजार से ज्यादा बार देखा गया और ढेरों सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलीं. ऐसा निस्वार्थ कार्य, हलचल भरे और कभी-कभी उदासीन वातावरण के बीच भी, दुनिया में मौजूद अच्छाई की याद दिलाने का काम करता है.

वीडियो न केवल सहानुभूति और दयालुता की ताकत को दिकाता है बल्कि उस महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डालता है जो सामान्य इंसान कमजोर जानवरों के जीवन में बदलाव लाने में निभा सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Tej Pratap Yadav के ख़िलाफ़ उतारेंगे Tejashwi उम्मीदवार? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article