कुत्ते ने बहुत ही शातिर तरीके से चुराया खाना, वीडियो देख के लोग हो गए इसका दीवाना

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. वायरल वीडियो को देखकर लोग बहुत हंसते हैं, गुदगुदाते हैं उसके बाद शेयर करते हैं. इंसानों के अलावा कुत्तों के वीडियो भी वायरल होते हैं. वायरल  वीडियो पेट लवर्स को बेहद पसंद आते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. वायरल वीडियो को देखकर लोग बहुत हंसते हैं, गुदगुदाते हैं उसके बाद शेयर करते हैं. इंसानों के अलावा कुत्तों के वीडियो भी वायरल होते हैं. वायरल  वीडियो पेट लवर्स को बेहद पसंद आते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता खाने को चुरा रहा है. जब वो पकड़ा जाता है तो बेहद मासूम चेहरा लेकर शांत हो जाता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग फनी रिएक्शन दे रहे हैं.

वीडियो देखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता मेज पर रखे खाने को चुराने की कोशिश करता है. खाना चुराने के क्रम में वो पकड़ा जाता है. पकड़े जाने के बाद वो बेहद मासूम चेहरा बनाता है. लोगों को ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया के ट्विटर पर @beckx28 नाम के यूज़र ने डाला है. इस वीडियो को तकरीबन 6 मिलियन लोगों ने देखा है. इस वीडियो पर कई कमेंट्स भी आ रहे हैं. एक यूज़र ने कहा है- ये वाकई में जबर्दस्त चोर है, वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ऐसा प्यारा चोर कभी नहीं देखा है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump | दुनिया के सामने ऐसी बेइज्जती नहीं देखी होगी... Shehbaz एक बेइज्जत-ए-आजम!
Topics mentioned in this article