घोड़े पर बैठकर पूरे शहर में सवारी करता दिखा कुत्ता, Video देख लोगों को याद आ गई ‘मजनू भाई की पेंटिंग’

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ते को घोड़े की पीठ पर सवार देखा जा सकता है. घोड़ा बेपरवाह होकर पूरे शहर में सरपट दौड़ रहा है और ट्रैफिक लाइट पर भी रुक गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
घोड़े पर बैठकर पूरे शहर में सवारी करता दिखा कुत्ता

इंटरनेट पर स्क्रॉल करते समय कई बार आप बहुत अजीबोगरीब चीजों से रूबरू हो जाते हैं. और, ऐसा कंटेंट लंबे समय तक लोगों के दिलों दिमाग पर छाया भी रहता है. तो क्या आप ऐसा वीडियो देखना चाहते हैं? क्योंकि हमारे पास एक वीडियो है जिसमें एक कुत्ता, घोड़े की सवारी कर रहा है. अरे, हम मजाक नहीं कर रहे हैं. यह क्लिप करीब 4 लाख व्यूज के साथ ऑनलाइन वायरल हो रही है और आपको भी इसे जरूर देखना चाहिए.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ते को घोड़े की पीठ पर सवार देखा जा सकता है. घोड़ा बेपरवाह होकर पूरे शहर में सरपट दौड़ रहा है और ट्रैफिक लाइट पर भी रुक गया. पूरे समय, कुत्ता उसकी पीठ पर बैठा था और सवारी का मज़ा ले रहा था. तो बताइए, है ना मजेदार.

देखें Video:

वीडियो कहां का है, इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है. लोगों को ये वीडियो काफी मजेदार लग रहा है. लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. बहुत से लोगों को तो वीडियो देखने के बाद भी यकीन नहीं हो रहा है. लोग वीडियो पर अपने मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि यहां क्या हो रहा है लेकिन मुझे यह पसंद है. दूसरे यूजर ने लिखा, "ये देखकर मुझे क्यों लग रहा है कि यह किसी एनिमेटेड फिल्म का सीन है?"

Advertisement

महाराष्ट्र : स्वाइल फ्लू के 38 मामले, दो लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: America से एक बेटे को खींच लिया काल! Kolkata में बूढ़ी मां का बुरा हाल | JK