इंटरनेट पर पालतू कुत्तों के क्यूट वीडियोज की भरमार है. ऐसे ही एक मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ता अपनी ही परछाई से खेलता नजर आ रहा है. इस वीडियो को बुइटेनगेबिडेन नाम के ट्विटर पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कुत्ता अपनी परछाई को देख इधर-उधर कूदता नजर आ रहा है. कुत्ता अपनी परछाई देखकर कभी खुश हो जाता है तो कभी परेशान हो जाता है. वो बार-बार अपनी परछाई से खेलता हुए दिखाई दे रहा है.
देखें Video:
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "कुत्ता अपनी छाया के साथ खेल रहा है." लोगों को ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोग वीडियो पर ढेरों प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. कमेंट्स "प्यारा" और "मजेदार" जैसे शब्दों से भरा है.