कुत्ते ने अपने मालिक के साथ की Paragliding, काफी देर तक हवा में भरी उड़ान, Video ने जीता लोगों का दिल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 3 साल का कुत्ता अपने मालिक के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहा है. ये बेहद मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह वीडियो बहुत प्यारा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुत्ते ने अपने मालिक के साथ की Paragliding

क्या आप इंटरनेट पर कुत्तों के मजेदार वीडियो देखना पसंद करते हैं. अगर आपको सच में कुत्तों के वीडियो देखना बहुत पसंद है तो ये वीडियो भी आपको जरूर पसंद आएगा. क्योंकि कुत्ते को पैराग्लाइडिंग करते हुए देखना किसी के लिए भी हैरानी वाली बात होगी. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 3 साल का कुत्ता अपने मालिक के साथ पैराग्लाइडिंग करते हुए नजर आ रहा है. ये बेहद मनमोहक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और यह वीडियो बहुत प्यारा है.

29 सेकंड की क्लिप में कुत्ता और मालिक को पहाड़ों पर पैराग्लाइडिंग करते देखा जा सकता है. कुत्ते को देखकर ऐसा लग रहा था कि वह अपने मालिक के साथ हर लुभावने अनुभव को पसंद करता है. यह वीडियो कुत्ते के नाम पर Ouaka.sam नामक अकाउंट से अपलोड किया गया था. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे कुत्ता बड़े मज़े से पैराग्लाइडिंग एन्जॉय कर रहा है.

देखें Video:

मालिक ने अपने कुत्ते के साथ अपने अद्भुत अनुभव की कुछ तस्वीरें भी अपलोड कीं, जिसे उसने अभी तीन महीने पहले ही गोद लिया था. शम्स ने कहा, "चलो अब दुनिया भर में उड़ते हैं."

बहादुर जोड़ी का प्यारा वीडियो सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर 61 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ये वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. एक यूजर ने कहा, 'आप बहुत बहादुर हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, "बस इतना ही नहीं मिल सकता."

Featured Video Of The Day
Manu Bhaker, D Gukesh समेत चार खिलाड़ियों को मिला Khel Ratna, 32 खिलाड़ियों को मिला Arjun Award