कुत्ते ने घर में फैला दी गंदगी, मालिक ने पूछा तो करने लगा बहस, फिर जो किया, किसी को भी नहीं होगा यकीन

रेडिट पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में कहा गया है, "मैं तब तक चिल्लाता रहूं जब तक आप हार नहीं मान लेते, मैं बहस नहीं छोड़ सकता."

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कुत्ते ने घर में फैला दी गंदगी, मालिक ने पूछा तो करने लगा बहस

मनमोहक जानवरों के वीडियो देखने का मज़ा किसे नहीं आता? ऐसे हजारों प्यारे जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन उपलब्ध हैं, जिनमें चार पैर वाले जानवरों का पुनर्मिलन, जानवरों के बीच प्यारी बातचीत और जानवरों के नए फैशन ट्रेंड शामिल हैं. लेकिन अगर आप कुत्तों के वीडियो देखना पसंद करते हैं, तो यह क्लिप आपका दिन बना देगी.

रेडिट पर पोस्ट किए गए वीडियो के कैप्शन में कहा गया है, "मैं तब तक चिल्लाता रहूं जब तक आप हार नहीं मान लेते, मैं बहस नहीं छोड़ सकता."

देखें Video:

Can't lose the argument if I scream until you give in
by u/HeyImDadMe in AnimalsBeingGeniuses

वीडियो की शुरुआत कुत्ते द्वारा की गई गंदगी के फुटेज से होती है, इससे पहले कि मालिक उससे सवाल करे कि यह किसने किया. कुत्ता, जो कि बहुत ड्रामेबाज़ है, बिना रुके बार-बार और जोर से चिल्लाते लगता है. यह कुछ समय तक चलता है, इससे पहले कि मालिक बहस में खुद ही हार मान ले.

वीडियो को कई लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं.

एक यूजर ने कमेंट किया, "ऐसे वीडियो को देखना एक शांत यात्रा पर निकलने जैसा है, जहां दुनिया का बोझ आसानी से कम हो जाता है. यह मन के लिए बहुत जरूरी राहत है."

Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News