कुत्ते को लग रही थी गर्मी, तो फव्वारे से निकल रहे पानी के ऊपर लगा कूदने, देखें Funny Video

गर्मी के दिनों में हमें पानी में नहाना कितना अच्छा लगता है. हम गर्मी से बचने के लिए नदी, तालाब या स्विमिंग पूल में नहाते हैं. नहाने के साथ-साथ हम अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती भी करते हैं. इससे हमें राहत भी मिलती है और सुकून भी मिता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

गर्मी के दिनों में हमें पानी में नहाना कितना अच्छा लगता है. हम गर्मी से बचने के लिए नदी, तालाब या स्विमिंग पूल में नहाते हैं. नहाने के साथ-साथ हम अपने दोस्तों के साथ मौज-मस्ती भी करते हैं. इससे हमें राहत भी मिलती है और सुकून भी मिता है. आज हम आपको दो प्यारे पपी (Puppies) का वीडियो दिखाएंगे तो पानी के फव्वारे के साथ मौज-मस्ती कर रहे हैं. ये इतने क्यूट हैं कि हर कोई इनकी मस्ती का दीवाना हो रहा है.

देखें वीडियो


@buitengebieden_ नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को Happy Happy Dogs कैप्शन के साथ शेयर किया गया है. इस वीडियो में दो पपी हैं. एक काले रंग का है और दूसरा भूरे रंग का. दोनों पानी के फव्वारे के चारों तरफ पानी के साथ खेल रहे हैं. भूरे वाले पपी पानी के फव्वारे के साथ खूब मस्ती कर रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि वो भूरे वाले को पानी के फव्वारे के पास आने नहीं दे रहा है.

इस वीडियो को 74.6 हज़ार लोगों ने देखा है. अभी तक 6707 लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया और करीब 904 लोगों ने इसे रिट्वीट किया है. कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. ये कमेंट्स भी मजेदार हैं. इस वीडियो को कुछ लोग एक पपी की दूसरे पपी पर की जाने वाली दादागिरी की तरह भी देख रहे हैं. क्योंकि पहला पपी दूसरे वाली को फव्वारे के पास ही आने नहीं दे रहा है. MsAndrea7215 नाम के यूजर ने लिखा है कि एक ही पपी मस्ती कर रहा है, दूसरे को मौका ही नहीं मिल रहा है. वहीं @lisa_lhein110 नाम के ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि एक पपी बहुत ज्यादा ही ख़ुश है,  मगर दूसरा वाला थोड़ा सहमा हुआ है. पानी का ये फव्वारा किसी लॉन में है. 

Featured Video Of The Day
News Reels: Operation Sindoor- PM Modi की अगुवाई में आज CCS की अहम बैठक |Adampur Airbase|Indian Army
Topics mentioned in this article