आगे भागता रहा शेर! लड़के पीछे से चिल्लाते रहे ओए-ओए, करीब से देखा तो उड़ गए होश

सोशल मीडिया पर एक शेर का वीडियो वायरल हो रहा है, जो सड़क पर तेजी से भाग रहा है और उसका पीछा दो लड़के कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ये कैसा शेर, लोगों को देख दुम उठा कर भागा, लोग हुए कंफ्यूज

Gaon Me Sher Dekha Gaya: शेर...जंगल का राजा है. ये तो हम सभी जानते हैं और शेर की गिनती धरती पर मौजूद शक्तिशाली जानवरों में की जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आपको शेर से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलेंगे. वहीं अगर शेर सामने आ जाए, तो हम सभी भागने का ही सोचेंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी वीडियो देखी है, जब कोई इंसान शेर के पीछे भाग रहा हो. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग ओए शेर, ओए शेर चिल्ला रहे हैं.

ये कैसा शेर (sher bhag gaya viral video)

सोशल मीडिया इस वीडियो को utsavyaar4.0 के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर लिखा है, 'बिष्ट गांव गढ़ी कैंट के पास देखा गया शेर'. जब आप इस वायरल वीडियो को देखेंगे, तो आपको सड़क पर आगे शेर भागता हुआ नजर आएगा और पीछे से दो लड़के चिल्लाते हुए नजर आ रहे है कि, ओए शेर आ गया, ओए शेर आ गया. यही नहीं लड़के शेर के करीब जाकर, शेर भाई, शेर भाई भी चिल्लाते हैं. वहीं शेर रुकता नहीं है आगे भाग जाता है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि आखिर शेर लड़कों से डरकर कैसे भाग सकता है, तो आपको बता दें, दरअसल ये शेर नहीं बल्कि एक कुत्ता है, जो दूर से देखने में शेर जैसा लगता है. जैसे शेर के गर्दन और सिर पर घने बाल होते हैं, इस कुत्ते के भी ठीक वैसे हैं, जिसके कारण कुत्ते का लुक शेर जैसा लग रहा है. हालांकि, कुत्ता लड़कों की आवाज से रुका नहीं और सड़क पर भागता चला गया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को 1 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और उन्होंने अपने कई फनी रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'मैं तो सोच रहा हूं अगर कुत्ता सच में शेर निकल जाता, तो लड़कों का क्या होता.' एक यूजर ने लिखा, 'रात में तो ये कुत्ता शेर बनकर शेर को ही डरा देगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आज शेर बनकर कुत्ता खुद को बाप समझ रहा है'.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
Maharashtra: रीलबाजी के चक्कर में 300 फुट गहरी खाई में समा गई कार, VIRAL VIDEO दिल दहला देगा