मालिक के Work From Home से खुश नहीं था कुत्ता, परेशान होकर करने लगा ऐसी हरकतें, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इस वीडियो में आपको एक लेडी गोल्डन रिट्रीवर को अपने मालिक की अटेंशन पाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. कैसे वो घर से काम कर रहे अपने मालिक के इर्द-गिर्द घूमती और चिपकी हुई दिखाई दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मालिक के Work From Home से खुश नहीं था कुत्ता, परेशान होकर करने लगा ऐसी हरकतें

 कोरोना वायरस की वजह से लोग घर से काम कर रहे हैं. लेकिन अगर आप एक डॉग पेरेंट हैं तो ऑफिस के काम के अलावा आपके काम में शामिल होगा अपने प्यारे पालतु डॉगी को गले लगाना और उसके साथ खेलना ‘वो भी हर वक्त' .

जी हां, देखिए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक पालतु डॉग कैसे अपने मालिक के वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) से नाखुश है. क्योंकि उसका मालिक सामने होते हुए भी उसके साथ नहीं खेल रहा है. अगर आपको जानवरों से ज़रा सा भी लगाव है तो यकीन मानिए ये वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान जरूर लाएगा.

इस वीडियो में आपको एक लेडी गोल्डन रिट्रीवर को अपने मालिक की अटेंशन पाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है. कैसे वो घर से काम कर रहे अपने मालिक के इर्द-गिर्द घूमती और चिपकी हुई दिखाई दे रही है. अपने खिलौने को मुंह में दबाए बार-बार डबडबी आंखों से देखकर उम्मीद करती है कि वो उसके साथ खेले.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज 'ladyandtheblues' पर पोस्ट किया गया है, जिसके साथ पोस्ट कैप्शन में लिखा है, ‘What do you mean you got plans'. इसका मतलब है कि, ‘क्या मतलब तुम्हारे पास काम है'. इस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. 3 लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. बहुत सारे लोग वीडियो पर कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, "वह बहुत ही प्यारी है. मुझे नहीं लगता कि मैं अपने कुत्तों के बिना पिछले 14 महीनों से घर से काम करने से बच पाता. वे सबसे अच्छे सहकर्मी बनाते हैं, एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “डॉगोस कार्य सप्ताह को बेहतर बनाते हैं”.

Advertisement

हम सभी जानते है कि पालतु जानवर स्ट्रेस बस्टर का काम करते है. उनके साथ खेल कर हम तनाव मुक्त महसूस करते है. लेकिन आपके प्यारे पालतु जानवरों को हमेशा आपकी अटेंशन की जरूरत होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gautam Adani की छात्रों को बड़ी सीख, बोले - मेरे पास केवल सपने थे...
Topics mentioned in this article