कार में सवारी करने पर उदास हो गया कुत्ता तो दूसरे ने गले लगाकर यूं संभाला, प्यार देखकर लोग बोले- So Cute

हम आपको एक कुत्ते के बारे में बता रहे हैं, जो अपने दूसरे साथी से बहुत प्यार करता है. इन कुत्तों का एक दूसरे लिए प्यार देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कार में सवारी करने पर उदास हो गया कुत्ता तो दूसरे ने गले लग यूं संभाला.
नई दिल्ली:

कुत्तों (Dogs) का प्यार दुनिया में सबसे अलग और खास होता है. सिर्फ इंसानों के लिए ही नहीं, बल्कि जानवर दूसरे जानवरों से भी बहुत प्यार करते हैं. आज हम आपको ऐसे ही एक कुत्ते के बारे में बता रहे हैं, जो अपने दूसरे साथी से बहुत प्यार करता है. इन कुत्तों का एक दूसरे लिए प्यार देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा. 

दरअसल, दो कुत्ते कार में सवारी कर रहे हैं. लेकिन एक छोटी फीमेल डॉग को कार में सवारी करना अच्छी नहीं लगता है और वह उदास हो जाती है. यह देखकर बड़ा कुत्ता नन्हे डॉगी को गले से लगा लेता है और तब तक गले लगाए रखता है जब तक वह सो नहीं जाती. 

इस क्यूट पोस्ट को WeRateDogs नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है. पोस्ट में आप देख सकते हैं कि छोटे कुत्ते को कार में सवारी करना अच्छा नहीं लगता तो फिर किस तरह से बड़ा कुत्ता उसे संभालता है. 

लोगों को कुत्तों के बीच का यह प्यारा और खूबसूरत रिश्ता बहुत पसंद आ रहा है. 

एक यूजर ने कमेंट किया, "बहुत स्वीट."

वहीं, कुछ लोग कुत्ते की समझदारी देखर शॉक्ड भी हो रहे हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Republic Day Parade: कर्तव्य पथ पर भारत का 'प्रलय'
Topics mentioned in this article