बेटे ने फेंका मां का दिया खाना, कुत्ते को आ गया गुस्सा, फिर ऐसे सिखाया सबक - देखें Video

मां बेटे की प्लेट में हरी सब्जियों वाला सैलेड रख देती है, लेकिन बेटे को ये पसंद नहीं आता तो बेटा गुस्से में उसे अपनी प्लेट से निकालकर टेबल पर रख देता है. ये देखते ही डॉगी को गुस्सा आ जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बेटे ने फेंका मां का दिया खाना, कुत्ते को आ गया गुस्सा

कुत्ते काफी समझदार होते हैं और शायद इसी वजह से हम सभी उनसे प्यार करते हैं और अपने घर में भी पालते हैं. बहुत से लोग तो कुत्तों से इतना प्यार करते हैं कि आवारा कुत्तों के साथ भी वो अपनेपन का ही व्यवहार करते हैं और ख्याल भी रखते हैं. पालतू कुत्ते तो घर में रहते-रहते घर के सदस्यों जैसा ही व्यवहार करने लगते हैं. वो घर के सदस्य को देखकर ही समझ जाते हैं कि वो खुश है दुखी. सोशल मीडिया पर एक कुत्ते का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी समझ जाएंगे कि कुत्ते भी खाने की अहमियत को समझते हैं. कुत्ते का ये वीडियो इतना प्यारा है कि हर किसी को पसंद आ रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बेटा और मां सोफे पर बैठे हैं और उनके बीच में एक कुत्ता भी बैठा है. मां और बेटा टेबल पर रखा खान प्लेट में लेकर खा रहे हैं. इसी बीच मां बेटे की प्लेट में हरी सब्जियों वाला सैलेड रख देती है, लेकिन बेटे को ये पसंद नहीं आता तो बेटा गुस्से में उसे अपनी प्लेट से निकालकर टेबल पर रख देता है. ये देखते ही डॉगी को गुस्सा आ जाता है और वो पहले अपने पंजे से बेटे के हाथ पकड़ता है फिर बेटे के सिर पर मारने लगता है.

देखें Video:

Advertisement

तो वीडियो में आपने देखा कैसे एक कुत्ता भी समझता है कि खाने की बर्बादी नहीं करनी चाहिए और खाना हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण है, उसका अपमान नहीं करना चाहिए. वीडियो को इंस्टाग्राम पर goldensfriend नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर अबतक 1 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग कुत्ते की जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये तो बड़ा ही होशियार और समझदार है.

Advertisement

स्पॉटलाइट : फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' और रणबीर कपूर से शादी को लेकर आलिया ने बताई दिल की बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article