कुत्ते ने बर्फ के ऊपर की जबरदस्त Skating, IPS बोला- काम ऐसा करो, दुनिया हैरान रह जाए - देखें Video

"दुनिया ज़माने की फिक्र छोड़ो, जिस चीज़ में मन लगे उसमें ऐसे रम जाओ कि एक दिन यही ज़माना आपको देख चकित हो जाये."

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कुत्ते ने बर्फ के ऊपर की जबरदस्त Skating

सोशल मीडिया पर कुत्तों के मजेदार और हैरान कर देने वाले वीडियो आक्सर देखने को मिलते रहते हैं. क्योंकि कुत्ते भी इंसानों से कम टैलेंटेड नहीं होते. कई बार टैलेंट के मामले में इंसानों को भी पीछे छोड़ देते हैं. जैसा कि आप इस वीडियो में ही देख लीजिए. जिसमें एक कुत्ता बर्फ के ऊपर जबरदस्त तरीके से स्केटिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है. कुत्ते के इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है और वीडियो को खूब पसंद भी किया जा रहा है. वीडियो में कुत्ता जिस तरह से अकेले बिना किसी की मदद के बिना स्केटिंग की है वो वाकई हैरतअंगेज़ है.

वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने एक दिलचस्प सा कैप्शन भी दिया है. उन्होंने लिखा- दुनिया ज़माने की फिक्र छोड़ो, जिस चीज़ में मन लगे उसमें ऐसे रम जाओ कि एक दिन यही ज़माना आपको देख चकित हो जाये.

देखें Video:

45 सेकेंड के इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता एक प्लास्टिक बोर्ड लेकर बर्फीली ज़मीन पर रखता है और उसपर खड़े होकर बड़ी रफ्तार में स्केटिंग करने लगता है. पलक झपकते ही कुत्ता स्केटिंग करते हुए काफी दूर निकल जाता है. थोड़ी देर बाद कुत्ता खुद उस प्लास्टिक बोर्ड को अपने मुंह में दबाकर वापस ले आता है. वीडियो में कुत्ता जिस तरह से स्केटिंग कर रहा है, उसे देखकर साफ पता चल रहा है कि कुत्ते को स्केटिंग की काफी ट्रेनिंग दी गई है.

लोगों को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. लोग कुत्ते के इस टैलेंट की जमकर तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो को अबतक हजारों बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. वैसे इस वीडियो को देखकर हम सभी को यही सीख मिलती है कि हमें वहीं काम करना चाहिए जो हमें पसंद हो, क्योंकि जो काम हम अपनी खुशी से करते हैं, वो काम हमेशा परफेक्ट होता है.

Featured Video Of The Day
Pakistan Flood: पाकिस्तान में कुदरत का कहर! सैलाब में डूबा खैबर पख्तूनख्वा, हर तरफ बस तबाही और बेबसी