डॉक्टर्स करते रहे सर्जरी, पेशेंट खेलता रहा वीडियो गेम, क्या आपने कभी देखा है सर्जरी का ऐसा वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों सर्जरी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में पेशेंट सर्जरी के दौरान बड़े ही आराम से अपने सेल फोन पर वीडियो गेम खेलता नजर आ रहा है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

किसी की सर्जरी की बात सुनते हैं तो जान आफत में आ जाती है, जिसकी सर्जरी होना होती है वो और उसके परिजन डर के मारे सिर्फ दुआओं के साथ रहते हैं, लेकिन एक वायरल वीडियो इस मामले में बहुत चौंकाने वाला साबित हो रहा है, क्योंकि इस वीडियो में सर्जरी का डर तो दूर की बात है पेशेंट को तो शायद ये अहसास ही नहीं हो रहा कि उसके शरीर के साथ चीर फाड़ भी हो रही है. वो बहुत आराम से अपने सेल फोन पर वीडियो गेम खेल रहा है. ये वीडियो अपलोड होने के बाद से ही तेजी से वायरल हो रहा है.

ऑपरेशन के बीच वीडियो गेम

इंस्टाग्राम पर डीएक्स घोष और मुखर्जी 199 ने ये वीडियो शेयर किया है, जो यूजर्स को बहुत चौंका रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं ऑपरेशन थियेटर में एक मरीज बेड पर लेटा हुआ है. उसके हाथ में बेंडेज लगी है. आस पास भी बहुत सी नलियां दिखाई दे रही हैं. हाथ में ड्रिप भी लगी हुई है. बीच में एक हरा पर्दा लगा है. पर्दे के दूसरी तरफ डॉक्टर्स हैं जो बहुत तेजी से ऑपरेशन की प्रक्रिया को अंजाम देते दिख रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि जिस मरीज का ऑपरेशन हो रहा है वो पूरी तरह से इस प्रक्रिया से अनजान वीडियो गेम के मजे ले रहा है. उसके हाथ बहुत तेजी से स्क्रीन पर चल रहे हैं और वो गेम खेल रहा है. इस वीडियो पर कैप्शन लिखा है कि, एनेस्थीसिया किसी को पेन नहीं देता. फिर लिखा है, ओटी + गेम.

यहां देखें वीडियो 

Advertisement

ब्रेन सर्जरी के वीडियो हुए वायरल

ऐसे वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं, लेकिन वो वीडियोज ब्रेन सर्जरी के थे, जिसमें सर्जरी के दौरान कोई मरीज वायलिन बजाता हुआ, तो कोई और वाद्य बजाता हुआ दिखाई दिया. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि डॉक्टर्स को ये अहसास रहे कि सर्जरी के दौरान भी पेशेंट का ब्रेन ठीक से काम कर रहा है, लेकिन कोई और सर्जरी के करते वक्त मोबाइल पर गेम खेलने का ये संभवतः पहला वीडियो है, जिसे अब तक 5 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

ये VIDEO भी देखें:-

Featured Video Of The Day
Exit Poll On Haryana Elections 2024: Haryana में BJP से कहां हुई चूक, Congress कैसे निकली आगे? जानें सब कुछ