Video: क्यों लिखे होते हैं बोगी पर 5 नंबर? 99 फीसदी लोगों को नहीं पता इस सवाल का जवाब, क्या आप जानते है?

Meaning of Train Coach number: हाल ही में सामने आए इस वीडियो में एक शख्स को ट्रेन से जुड़ी कमाल की दिलचस्प जानकारियां देते हुए देखा जा रहा है, जिसके बारे में शायद ज्यादातर लोगों को जानकारी ही नहीं है. आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि, ट्रेन के डिब्बे के ऊपर कुछ नंबर लिखे होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है, इसके पीछे का कारण?

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Do You Know Why 5 Digit Number Are Written On Indian Railways: देश भर की आधी से ज्यादा आबादी (population across the country) आज के समय में छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा सफर (travel) ट्रेन से तय (travel by train) करना पसंद करती है. कई बार ट्रेन (train journey) से सफर करने के बावजूद ज्यादातर लोग आज भी भारतीय रेलगाड़ी (Indian Railways) से जुड़े दिलचस्प जानकारियों (information videos) से अब भी अनजान हैं. आज हम आपको इस लेख में ट्रेन से जुड़ी कुछ ऐसी कमाल की जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी अचंभित रह जाएंगे. आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि, ट्रेन के डिब्बे के ऊपर कुछ नंबर लिखे होते हैं, लेकिन क्या आपको पता है, इसके पीछे का कारण?

यहां देखें पोस्ट


इस कमाल के वीडियो (amazing video) में ट्रेन (train) से जुड़ी कुछ ऐसी जानकारियां (special information) दी जा रही हैं, जिसके बारे में शायद ज्यादातर लोगों को पता नहीं होगा. क्या आपको पता है कि, ट्रेन के हर डिब्बे के ऊपर नंबर क्यों लिखा होता है? दरअसल, रेलवे के नियमों (rules of the railway) के अनुसार, ट्रेन के हर डिब्बे के ऊपर लिखे नंबर में बोगी से जुड़ी कुछ खास जानकारी छिपी होती है. इन नंबरों के पीछे की जानकारी हासिल करने के बाद आप इसकी पूरी कुंडली कंगाल सकते हैं, जैसे बोगी किस टाइप की है और इसका निर्माण कब हुआ था? तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स बता रहा है कि, बोगी पर लिखे इन 5 नंबरों को हमेशा दो भागों में तोड़कर पढ़ना चाहिए. पहले के दो डिजिट से आप इसके बनने के समय का पता लगा सकते हैं. वहीं आगे लिखे तीन डिजिट बोगी की कैटेगरी को बतलाते हैं, जैसे ये स्लीपर है, जनरल है या फिर एसी.

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (social media platform) इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस कमाल के वीडियो (amazing video) को omjaiswalvns नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. 2 दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 2 लाख 78 हजार लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 
 

Advertisement

मुंबई : कियारा आडवाणी पुरस्कार समारोह में इस लुक में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?