चांदी की तरह चमक रहा है चांदनी चौक का नया मार्केट, एक बार परिवार के साथ ज़रूर घूमें

अभी हाल ही में चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण हुआ है, जो बेहद लुभावना है. पुराने बाज़ार को तो सभी लोग जानते हैं, मगर नए बाज़ार से आप कितने वाकिफ़ हैं? आइए, हम आपको एक अलग चांदनी चौक का आपको दर्शन करवाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

चांदनी चौक(New Chandani Chowk) का नाम सुनते ही दिमाग में तंग गलियां, जाम और भीड़ (Jam and Congested Area) का दृश्य सामने आ जाता है. इतना होने के बावजूद भी ये बाज़ार (Chandani Chowk Market) पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. देश-विदेश से लोग यहां ख़रीदारी करने आते हैं. चांदनी चौक में वो सारी चीज़ें आसानी से मिल जाती हैं, जो हमारी ज़रूरत की होती हैं. उसके अलावा यहां खाने-पीने की भी चीज़ें भी बेहद आसानी से मिल जाती हैं. देखा जाए तो चांदनी चौक का अपना एक अलग महत्व है.

अभी हाल ही में चांदनी चौक का सौंदर्यीकरण हुआ है, जो बेहद लुभावना है. पुराने बाज़ार को तो सभी लोग जानते हैं, मगर नए बाज़ार से आप कितने वाकिफ़ हैं? आइए, हम आपको एक अलग चांदनी चौक का आपको दर्शन करवाते हैं.

वीडियो को देखें

इस वीडियो को देखने के बाद आपके मन में भी चांदनी चौक घूमने की इच्छा हो रही होगी. अभी हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चांदनी चौक का उद्घाटन किया है. 

नई चांदनी चौक अपने स्वाभाव से बिल्कुल अलग और बेहतरीन है. सड़कें चौड़ी हो गई हैं. चारों तरफ़ लाइट लगी हुई हैं. बाज़ार में काफी जगह देखने को मिल रहा है.

चांदनी चौक घूमने आए पर्यटकों ने काफी बड़ाई भी की. आस-पास के दुकानदारों ने एनडीटीवी को बताया कि नए मार्केट में काफी चहल-पहल है. स्पेस होने के कारण लोग आसानी से इस जगह का लुत्फ उठा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?