दोबारा अप्लाई मत करना... कंपनी ने कैंडिडेट्स को इस अंदाज में दी वॉर्निंग, रिजेक्शन लेटर देखकर आ जाएगा गुस्सा

एक सॉफ्टवेयर कंपनी का ऐसा ही एक रिजेक्शन लेटर वायरल हो रहा है. जिसमें कंपनी ने रिजेक्टेड केंडिडेट्स को ब्लैकलिस्ट करने तक की चेतावनी दे दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रिजेक्शन लेटर ऑनलाइन हो रहा वायरल

किसी कंपनी में नौकरी की परीक्षा दें या फिर इंटरव्यू, ये तय होता है कि उसमें कोई सेलेक्ट होगा और कोई रिजेक्ट. आमतौर पर रिजेक्ट होने वाले कैंडिडेट को कंपनी की ओर से मेल भेज कर सूचित कर दिया जाता है. लेकिन कोई कंपनी रिजेक्शन लेटर ऐसा नहीं लिखती कि वो रिजेक्शन का अहसास कराने से ज्यादा डर का अहसास करवा दे. एक सॉफ्टवेयर कंपनी का ऐसा ही एक रिजेक्शन लेटर वायरल हो रहा है. जिसमें कंपनी ने रिजेक्टेड केंडिडेट्स को ब्लैकलिस्ट करने तक की चेतावनी दे दी है. जिसे सोशल मीडिया यूजर्स रूड रिजेक्शन लेटर करार दे रहे हैं.

कंपनी की वॉर्निंग

रेडिट पर वायरल हो रहा ये लेटर Frontend Software Engineer की पोस्ट के लिए था. जिसमें कुछ सिलेक्ट हो गए और कुछ कैंडिडेट ऑटोमेटेड ऑनलाइन टेस्ट में फेल हो गए. ऐसे कैंडिडेट को कंपनी ने एक लेटर लिख कर उनके फेलिअर की जानकारी दी साथ ही ये वॉर्निंग भी दी की अगर सेम पोजिशन के लिए नीयत समय से पहले कंपनी से दूसरा चांस मांगा तो हमेशा के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिए जाएंगे. कंपनी ने लेटर में ये भी लिखा कि आपका एक्सक्यूज चाहे जो भी हो. आप टेस्ट वाले दिन बीमार हुए हों, आपका इंटरनेट काम नहीं कर रहा है या आप हड़बड़ा गए हों- वजह जो भी हो कैंडिडेट दूसरी बार अप्लाई नहीं करेगा. साथ ही कंपनी ने ये भी लिखा कि ये ईमेल आपको अपसेट कर रहा हो तो समझ लीजिए कि लाइफ बहुत हार्ड है. जिसमें रिजेक्शन मिलते हैं और आपको बेहतर बनने का मौका भी.

Whoever received this rejection letter is far better off than being hired by this "Elite..."
byu/InfiniteBlacksmith41 inantiwork

यूजर्स ने कहा रूड रिजेक्शन लेटर

सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से यूजर्स इसे रूड रिजेक्शन लेटर बताकर इसकी आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये अब का सबसे मुश्किल रिजेक्शन लेटर देख रहा हूं. एक यूजर ने लिखा कि ये तो रेड फ्लैग लेकर चलने के समान है. अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी अपने एंप्लाइज को कैसे ट्रीट करती होगी. एक ने कहा कि मैं जरूर दोबारा अप्लाई करके देखता, ये जानने के लिए कि कंपनी ब्लैक लिस्ट करती है या नहीं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: Kuwait में भारतीय श्रमिकों से कुछ यूं मिले PM मोदी, जानें क्या-क्या बातें हुई
Topics mentioned in this article