Diwali की रंगोलियों पर छाया फिल्मी बुखार, वायरल हो रहे मजेदार रंगोली मीम्स

अगर आपने पंचायत, मिर्जापुर, 3 इडियट्स, ये जवानी है दीवानी..जैसी फिल्में देखी है, तो आप इन रंगोलियों में लिखी इन लाइन्स का मजा ले पाएंगे. दरअसल, ये सभी इन फिल्मों के मशहूर संवाद है, देखें मजेदार रंगोली डिजाइन.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
रंगोली..जिसे देखने के लिए तुम हमारे दरवाजे पर चले आए, इंटरनेट पर छाई फिल्मी डायलॉग्स वाली ये रंगोलियां

दिवाली यानी रंगोली, रोशनी, पटाखे और फुलझड़ियां. अब भले ही पॉल्यूशन की चिंता के चलते कोई बम, पटाखे और फुलझड़ियां कम छोड़ रहे हो, लेकिन अब इसकी कमी वर्चुअली ही पूरी की जा रही है. खासतौर पर रंगोली को लेकर तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मीम्स की ऐसी झड़ी लग गई है कि, बस पूछो मत. मीम्स भी ऐसे, जिन्हें देखकर किसी के भी चेहरे पर मुस्कान खिल उठेगी. 

यहां देखें पोस्ट

अब रंगोली बनाना कोई खाने का काम तो है नहीं. घंटों की मेहनत लगती है, तब जाकर कहीं रंगोली तैयार होती है. उस पर भी रंगोली बनने के बाद चिंता इस बात की होती है कि, कहीं किसी के कदम घंटों की इस मेहनत पर पानी न फेर दें. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही ये पोस्ट भी ऐसा ही कुछ कह रही है, रंगोली बनाने की दो स्टेप्स- पहले आधा दिन एक अच्छी रंगोली बनाने में गुजार दो.. और बचा हुआ आधा दिन उस रंगोली की चौकीदारी में गुजार दो.

फिल्में और फिल्मी डायलॉग तो हम लोगों पर जबरदस्त असर डालते हैं, तो रंगोली भी इस फिल्मी अंदाज से कैसे बच सकती है. FASIONICA नाम के इस इंस्टा अकाउंट से फिल्मी डायलॉग्स वाली रंगोली की तस्वीरें शेयर की गई है. ये डायलॉग्स भी ऐसे हैं, जो रंगोली से दूर रहने या उसकी खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इन रंगोलियों में बनाने वालों ने कुछ ऐसी लाइनें लिखी हैं, जिसका मजा उस फिल्म या वेब सीरीज को देख चुके लोग ही ले सकेंगे. जरा नजर डालें.

गजब रंगोली है यार... 

सिंपल है ये इंपॉर्टेंट नहीं है, रंगोली है ये इंपॉर्टेंट है... 

हाथ जोड़कर गुजारिश है आपसे, दूर रहिए मेरी रंगोली से...

जितना भी ट्राई कर लो बनी, कोई न कोई रंगोली बिगाड़ ही देता है... 

तो इसको देखने के लिए तुम हमारे दरवाजे पर चले आए... 

अब यदि आपने पंचायत, मिर्जापुर, 3 ईडियट्स, ये जवानी है दीवानी... जैसी फिल्में देखी है, तो ही आप इस रंगोलियों में लिखी इन लाइन्स का मजा ले पाएंगे. दरअसल, ये सभी इन फिल्मों के मशहूर संवाद है, जिनमें रंगोली शब्द को जबरन घुसेड़ दिया है. जो भी हो नेटिजन्स को ये रंगोली वाले मीम्स काफी पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि पहले खुद मुस्कुराने के बाद इन रंगोली पिक्चर्स को काफी शेयर किया जा रहा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Nitish Kumar Hijab Controversy: अंबर जैदी ने दोगलेपन की पोल खोल दी! | Mic On Hai