नहीं था गैस और तवा तो शख्स ने CPU पर ही बना डाला आलू का पराठा, यूजर्स ने कहा- 'गोपी बहू' का भाई मिल गया

हाल ही में मशीन से जुड़ा ऐसा एक अजीबोगरीब सा वीडियो वायरल हो रहा है, जो पूरे लैपटॉप या कंप्यूटर से तो नहीं, लेकिन इसके सीपीयू से जुड़ा हुआ जरूर है, जिस पर पक रहे हैं गरमा गर्म पराठे.

Advertisement
Read Time: 3 mins
सीपीयू पर ही बना डाला गर्मागर्म आलू का पराठा, लोग बोले- अगली बार तंदूरी मोमोज़ बनाना

Man Preparing Aloo Paratha On CPU: 'रसोड़े में कौन था' फेम सीरियल 'साथ निभाना साथिया' याद ही होगा आपको, जिसमें घर की बड़ी बहू थी गोपी बहू, जिनका एक सीन और बहुत फेमस हुआ था. इस सीरियल में गोपी बहू लैपटॉप को बर्तन धोने के ब्रश से घिसकर साबुन और पानी से धो देती हैं और फिर सूखने भी डाल देती हैं. टेक्नोक्रेट्स को ये सीन शायद ही गले उतरा होगा. अब मशीन से जुड़ा ऐसा ही एक अजीबोगरीब सा वीडियो वायरल हो रहा है, जो पूरे लैपटॉप या कंप्यूटर से तो नहीं, लेकिन इसके सीपीयू से जुड़ा हुआ जरूर है, जिस पर पक रहे हैं गरमा गर्म पराठे.

यहां देखें वीडियो

सीपीयू पर सिके पराठे (Aloo Paratha On CPU Viral Video)

इंस्टाग्राम पर लेट्स टेक ऑफिशियल नाम के हैंडल ने पराठों का ये वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंप्यूटर का पैनल खुला हुआ नजर आता है, जिस पर एक शख्स पहले इंजेक्शन की मदद से पेस्ट डालता है. उसके एक तरफ से सिंकने के बाद उसे दूसरी तरफ से सेंकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे वो सबसे पहले एक प्लेट में बहुत थोड़ा सा आटा लेकर उसमें इंजेक्शन की मदद  पानी मिलाकर उसे गूंथता है और फिर लोई बनाकर उसे बड़ा करता है. इसके अंदर आलू की फिलिंग कर एक माइक्रो मिनी पराठे जैसा बना लेता है. इस बीच वो पैनल पर मौजूद सीपीयू के हिस्से पर तेल लगा देता है. उसी जगह पर पराठा रख कर उसे दोनों तरफ से सेंकता है. फिर उस पराठे को तोड़कर भी दिखाता है और पैनल का वो हिस्सा भी निकाल कर दिखाता है. इसे कैप्शन दिया है सीपीयू पर आलू का पराठा सेंकते हुए.

Advertisement

'गोपी बहू का भाई' (Digital Creator's CPU Cooking Stuns)

सीपीयू का फुल फॉर्म होता है सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट. इस पर पराठा सिंकने का वीडियो देख एक यूजर ने लिखा कि, 'बस पढ़ाई की जगह यही काम हो रहा है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'गोपी बहू का भाई है ये.' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, 'बस अब यही दिन देखना बचा था. सीपीयू भी सोच रहा होगा कि ये क्या हो रहा है.' एक यूजर ने लिखा कि, 'साफ सफाई भी कोई चीज होती है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajya Sabha में PM Modi ने दोहराया Supreme Court का UPA के लिए पुराना बयान