मैच देखने अचानक अनजान के घर में पहुंचे धोनी, डिमांड पूरी ना होने पर हाथ जोड़कर वापस लौटे

दरअसल, ये एक विज्ञापन है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी सभी के घरों में जाकर मैच देखने की गुजारिश कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने एक शर्त भी रखी है. उन्होंने मैच के साथ Lays (चिप्स) की मांग रखी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

महेंद्र सिंह धोनी भले ही विश्वकप में ( Mahendra Singh Dhoni Viral Video) नहीं खेल रहे हैं, मगर लोग उन्हें अभी तक भूल नहीं पाए हैं. आए दिन उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायररल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी लोगों के घरों में जाकर मैच देखने की गुजारिश कर रहे हैं. हालांकि, उन्होंने इस दौरान एक शर्त भी रखी है. शर्त पूरी नहीं होने पर वो वापस भी लौट रहे हैं. आखिर पूरा मामला क्या है?

पहले इस वीडियो को देखिए

दरअसल, ये एक विज्ञापन है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी सभी के घरों में जाकर मैच देखने की गुजारिश कर रहे हैं. साथ ही साथ उन्होंने एक शर्त भी रखी है. उन्होंने मैच के साथ Lays (चिप्स) की मांग रखी है. 

सोशल मीडिया पर ये विज्ञापन काफी वायरल हो रहा है. इस विज्ञापन पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को भी मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये सपने में ही हो सकता है. वीडियो देखकर लग रहा है कि ये स्क्रिप्टेड है. पहले से ही ये लोग एक दूसरे को जानते हैं. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्या पता मेरा नंबर आ जाए. मैं आज से ही चिप्स लेकर रखता हूं.

Featured Video Of The Day
Sambhal के सांसद Zia Ur Rehman Barq के खिलाफ मुसीबतों के 3 मामले कौन-कौन हैं? | Khabron Ki Khabar