धोनी ने दिखाया अपना दम, आख़िरी 4 गेंदों में बनाए 16 रन, लोगों ने कहा- महिया मार रहा है

भगवान ने धोनी को बड़े ही जतन से बनाया है. जब धोनी के हाथ में बल्ला होता है तो अच्छे-अच्छे बॉलर पानी मांगते हैं. धोनी अपने बल्ले से हमेशा साबित करते आए हैं कि वो वाकई में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins

भगवान ने धोनी को बड़े ही जतन से बनाया है. जब धोनी के हाथ में बल्ला होता है तो अच्छे-अच्छे बॉलर पानी मांगते हैं. धोनी अपने बल्ले से हमेशा साबित करते आए हैं कि वो वाकई में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं. आईपीएल का आज का मैच मुंबई इंडियन्स और सीएसके बीच खेला जा रहा था. मैच में रोहित की पलटन का पूरी तरह दबदबा था, मगर कई उतार-चढ़ाव के बाद सीएसके को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. लक्ष्य मुश्किल जरूर था, लेकिन धोनी के रहते असंभव नहीं. अगर माही तो सब मुमकिन है. सोशल मीडिया पर धोनी को बधाइयां दी जा रही हैं.

धोनी भाई, रिटायरमेंट वापस ले लो

ये माही का स्टाइल है

वाह माही

महिया मार रहा है

धोनी जैसा कोई नहीं

विंटेज पारी

Advertisement

शाबाश, माही

अनहोनी को होनी करने वाला धोनी

एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Vs Rambhadracharya: प्रेमानंद पर क्या कह गए रामभद्राचार्य? | Kachehri