Dhinchak Pooja का नया गाना सुन लोगों ने बना डाले ऐसे Memes, बोले - 'कान से खून निकल आया...'

इंटरनेट सेंसेशन ‘ढिंचैक पूजा’ (Dhinchak Pooja) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं. सेल्फी मैंने ले ली आज जैसे अजीबोगरीब गाने गा चुकीं ढिंचैक पूजा अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आ गईं हैं. उनका नया गाना ‘गाड़ी मेरी टू सीटर...’ रिलीज हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Dhinchak Pooja का नया गाना सुन लोगों ने बना डाले ऐसे Memes, बोले - 'कान से खून निकल आया...'

इंटरनेट सेंसेशन ‘ढिंचैक पूजा' (Dhinchak Pooja) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं. सेल्फी मैंने ले ली आज जैसे अजीबोगरीब गाने गा चुकीं ढिंचैक पूजा अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आ गईं हैं. उनका नया गाना ‘गाड़ी मेरी टू सीटर...' रिलीज हो गया है. जो उनके पुराने गाने ‘दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर' से काफी मिलता जुलता सा लग रहा है. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी लोग उनके गाने का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

ढिंचैक पूजा ने हाल ही में अपना नया गाना ‘गाड़ी मेरी टू सीटर' रिलीज़ किया है. इस सॉन्ग का वीडियो उनके यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. इस गाने में ढिंचैक पूजा एक पीले रंग की पोर्श (Porsche) कार में बैठकर अपने अनोखे अंदाज़ में गाना गा रही हैं.

देखें Video:

उनका यह गाना लोगों को खूब एंटरटेन कर रहा है. साथ ही लोग पूजा के इस गाने पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं और उसका मज़ाक बना रहे हैं. उनके इस वीडियो को यू-ट्यूब पर अबतक 8 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. मजे की बात यह है कि पूजा ने इस गाने पर कमेंट सेक्शन को बंद कर दिया है. अब आपके कान इस गाने को सह पाएंगे या नहीं यह आप गाना सुनकर ही बता सकते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश
Topics mentioned in this article