Dhinchak Pooja ने रिलीज किया ‘दिलों का शूटर...’ का नया वर्जन, लोग बोले- जबरदस्ती क्यों बनाती हो गाना ?

ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) ने अपने गाने दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर... का नया वर्जन गाया है. दिलों का शूटर गाने का नया वर्जन रिलीज हो गया है. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी लोग उनके गाने का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Dhinchak Pooja ने रिलीज किया ‘दिलों का शूटर...’ का नया वर्जन

इंटरनेट सेंसेशन ढिंचैक पूजा (Dhinchak Pooja) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं. सेल्फी मैंने ले ली आज और दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर जैसे अजीबोगरीब गाने गा चुकीं ढिंचैक पूजा अपने फैंस के लिए कुछ नया लेकर आईं हैं. हाल ही में उन्होंने अपने गाने दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर... का नया वर्जन गाया है. दिलों का शूटर गाने का नया वर्जन रिलीज हो गया है. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी लोग उनके गाने का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.

ये हैं दिलों का शूटर 2.0 के लिरिक्स-

दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर, दिलों का शूटर

मुझसे है ना कोई क्यूटर, दिलों का शूटर

दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर, दिलों का शूटर

तेज़ स्पीड पर चलता जाए, न रुके रेड लाइट पे

हर गाड़ी पर रेस लगाये, जीते हर एक फाइट में

हर कोई इसे जीतना चाहे, पर कोई इसे हरा ना पाए

सबके आगे निकल निकल कर के जोरों से ये ब्रेक लगाये

इसपर राइड एक ही तमन्ना मुझे है बस पूरी करना

तुम भी आकर बैठोगे क्या, या तुमको है मजदूरी करनी

उड़ता जाए जैसे कबूतर, जैसे कबूतर

पानी में चलता मेरा स्कूटर, मेरा स्कूटर

हवा से बातें करता स्कूटर सबके दिलों का है ये शूटर मेरा स्कूटर

दिलों का शूटर है मेरा स्कूटर, दिलों का शूटर

मुझसा है ना कोई क्यूटर, दिलों का शूटर

15 अक्टूबर को रिलीज हुए ढिंचैक पूजा के दिलों का शूटर 2.0 को यूट्यूब पर अबतक 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही इसे फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'ढिंचैक पूजा का गाना सुन सुन कर कान खराब होगा. दूसरे ने लिखा, "किसने जबरदस्ती थोड़ी की है गाना बनाने के लिए, तो फिर क्यों?"

Featured Video Of The Day
Pollution से मुक्त मेघालय अब प्रदूषण की चपेट में, बढ़ते प्रदूषण से लोग परेशान | MetroNation@10