Dhinchak Pooja का नया गाना हुआ रिलीज, लोग बोले- 'कोई तो रोक लो'

इस वीडियो में ढिंचैक पूजा को ट्रेडिशनल बाइकर ड्रेस (Biker Dress) पहने देखा जा सकता है. जिसमें वह चमड़े की जैकेट पहने दिख रही हैं. वहीं उनके दोनों तरफ बाइक पर बैठे लड़कों को देखा जा सकता है. जिनके बीच ढिंचैक पूजा गाती दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इस वीडियो को @Dhinchak Pooja के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है.
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया सेंसेशन ‘ढिंचैक पूजा' (Dhinchak Pooja) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं. सेल्फी मैंने ले ली आज जैसे गाने गा चुकी ढिंचैक पूजा अपने फैंस के लिए नया गाना लेकर आ गईं हैं. उनका नया गाना 'आई एम ए बाइकर' सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही छा गया है. लेकिन हर बार की तरह इस बार भी लोग उनके गाने का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं. इसलिए ये गाना खूब तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो में ढिंचैक पूजा को ट्रेडिशनल बाइकर ड्रेस में देखा जा सकता है. जिसमें वह चमड़े की जैकेट पहने दिख रही हैं. वहीं उनके दोनों तरफ बाइक पर बैठे लड़कों को देखा जा सकता है. जिनके बीच ढिंचैक पूजा गाती दिख रही हैं. उनके गाने के बोल हैं "आई एम ए बाइकर, जैसे कोई टाइगर, मोटे थोड़ी डाइट कर, तू भी मुझे लाइक कर...". जैसे ही ढिंचैक पूजा का नया सॉन्ग सोशल मीडिया (Social Media) पर रिलीज हुआ वैसे ही लोगों ने इस पर मजे लेने शुरू कर दिए. 

यहां देखिए वीडियो-

सोशल मीडिया पर इस वीडियो (Video) को यूट्यूब @Dhinchak Pooja के चैनल पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक ही इस गाने को 1.50 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इस चैनल पर कमेंट्स करने की सुविधा को ब्लॉक कर दिया गया है. वहीं ट्विटर पर कई यूजर्स इस वीडियो को लेकर ढिंचैक पूजा का मजाक बनाते दिख रहे हैं. एक यूजर ने कहा है कि 'आज ढिंचैक पूजा का गाना मैं बाइकर सुन लिया हूं...अब मेरे कान में दर्द होने लगा है.'

Advertisement

ये भी पढ़ें: इश्क की खुमारी में प्रेमिका की मां को डोनेट की किडनी, मगर लड़की ने किसी और से रचा ली शादी

Advertisement

आपको बता दें कि जब भी सोशल मीडिया (Social Media) पर ढिंचैक पूजा का गाना रिलीज होता है, तब-तब उसका चर्चा में आना एकदम तय रहता है. इससे पहले भी पूजा के गाने सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुके हैं. पूजा के गाने भले ही लोगों को पसंद आए या न आए लेकिन सोशल मीडिया पर ये जमकर वायरल होते हैं. जिन्हें सुनने के बाद लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दर्ज कराते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pune में Hospital की लापरवाही से 7 माह की गर्भवती महिला की मौत | NDTV India