लड़कियों को अक्सर ये ताकीद किया जाता है कि, वो जल्दी से जल्दी रोटी बनाना सीख लें, क्योंकि रोटी बनाना सीखने के बाद अगली चुनौती ये होती है कि, हर रोटी गोल बने. जब गोल बन जाए, तो हर रोटी फूले और नर्म हो. रोटियों की गोलाई, मोटाई और फूलने से ये आंका जाता है कि, एक लड़की घर के कामों में कितनी दक्ष है. अब जरा सोचिए आप ऐसे ही चैलेंजेस का सामना कर रही हों और आपके हाथ में एक ऐसा बेलन आ जाए, जो एक बार फिराने पर ही डिजाइनर रोटी तैयार कर दे, तो कैसा रहे. ये बात सिर्फ फैंटेसी नहीं है, सच भी हो सकती है.
इस बेलन से बनाए रोटी
मेरे वर्ड्स 0001 ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पिक शेयर की है, जिसे देखकर हैरानी होना लाजमी है. आमतौर पर रोटी बनाने के लिए एक प्लेन बेलन यूज किया जाता है, ताकि रोटी प्लेन बने, लेकिन इस पिक में ऐसा बेलन दिखाई दे रहा है, जिसमें डिजाइन ही डिजाइन बनी हुई है. सामने ही इस डिजाइन के बेलन से बिली हुई एक रोटी भी रखी है, जिसमें ठीक वैसी ही डिजाइन नजर आ रही है जैसी बेलन में है. इसके नीचे उसी डिजाइन की रोटी को सेंक कर भी दिखाया गया है. इस पिक पर कैप्शन लिखा है कि, अब तो खाने में भी फैशन आ गया.
यहां देखें वीडियो
बेलन की नई डिजाइन
इस कैप्शन पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि, भईया फैशन नहीं ये बोलो कि एक नया टेंशन आ गया, क्योंकि अब दुकान पर जाकर लड़कियां ये पूछेंगी कि कोई नए डिजाइन का बेलन दिखाओ. एक यूजर ने लिखा कि, ऐसा लगता है कि ये मनीष मल्होत्रा के घर की रोटी है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, इस बेलन को किसी मेहंदी आर्टिस्ट से डिजाइन किया होगा. एक यूजर ने लिखा कि, अब जिसे बेलन से मार पड़ती है उनके हाथ पैर भी डिजाइनदार हो जाएंगे.
ये Video भी देखें: ISC 12वीं की टॉपर बनीं लखनऊ की सारिया खान, 99.75% अंक किए हासिल