बारिश के पानी में डूबी सड़क पार करने का देसी जुगाड़, वीडियो देख लोग बोले- ये तो देसी स्पाइडरमैन निकला

Rain water road jugaad: गांव में बारिश के बाद सड़क नदी में तब्दील हो गई, लेकिन एक शख्स ने साइकिल के साथ दीवार का सहारा लेकर ऐसा जुगाड़ निकाला कि लोग उसे 'देसी स्पाइडरमैन' कहने लगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Desi Spiderman bicycle wall trick: भारत की सड़कों की हालत से शायद ही कोई अनजान हो. खासकर बरसात के मौसम में जब गलियों की तस्वीरें किसी नदी या तालाब जैसी लगने लगती हैं. ऐसे ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, जहां एक आम आदमी ने असाधारण तरीके से पानी से लबालब सड़क पार करने का ऐसा तरीका अपनाया कि लोग उसे देसी 'स्पाइडरमैन' कहने लगे.

पानी में डूबे रास्ते को पार करने का जुगाड़ (rain water me road cross trick)

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गांव की सड़क पूरी तरह से बारिश के पानी में डूबी हुई है. सड़क का कोई अता-पता नहीं है, सिर्फ कुछ ईंटें नजर आ रही हैं, जिन पर चलना किसी खेल से कम नहीं, लेकिन तभी कैमरे में नजर आता है एक शख्स, जो साइकिल के हैंडल को पकड़े हुए दीवार का सहारा लेकर अपने पैरों को उसी पर टिका कर धीरे-धीरे आगे बढ़ता है.

साइकिल सवार बना सुपरहीरो (Flooded road viral video)

हैरत की बात ये है कि उस साइकिल पर एक भारी गठरी भी बंधी हुई है, यानी न सिर्फ वह अपनी जान का जोखिम उठा रहा था, बल्कि उसके पास कुछ जरूरी सामान भी था, जिसे वह बारिश में भीगने नहीं देना चाहता था. पूरा वीडियो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता...सस्पेंस, बैलेंस और एक्शन से भरपूर. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @smile_connection_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 

साइकिल वाला वायरल जुगाड़ (viral Instagram video)

इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग इस पर मजेदार और तारीफों भरे कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने लिखा, देसी स्पाइडरमैन. तो किसी ने कहा, भाई तो हैकर निकला. एक और यूजर ने लिखा, ऐसा बैलेंस तो सर्कस वाले भी नहीं कर पाते. इस वीडियो ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारत के लोग जुगाड़ और संतुलन में अव्वल हैं. चाहे हालात जैसे भी हों, यहां के लोग हिम्मत और दिमाग से उन्हें पार करना जानते हैं.

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Ahmedabad: भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, हर तरफ बस पानी ही पानी | Gujarat