देसी टेक्नोलॉजी का ताबड़तोड़ जुगाड़, ट्रेन में यात्री ने लगा दिया एक्सटेंशन बोर्ड, वीडियो देख लोग बोले- क्या खतरनाक लोग हैं

Desi Jugad Viral: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक देसी जुगाड़ से जुड़ा वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद जहां कुछ लोग तारीफों के पुल बांध रहे हैं. वहीं कुछ लोग खूब मौज रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देसी टेक्नोलॉजी का ताबड़तोड़ जुगाड़, ट्रेन में यात्री ने लगा दिया एक्सटेंशन बोर्ड, वीडियो देख लोग बोले- क्या खतरनाक लोग हैं
ट्रेन में जुगाड़ का जलवा, एक्सटेंशन बोर्ड लगाकर शुरू की मोबाइल चार्जिंग सर्विस

Extension Board In Train: भारत को जुगाड़ की भूमि कहा जाता है और बात जब जुगाड़ की हो तो जुगाड़बाजों का नाम सबसे ऊपर आता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि जुगाड़ के मामले में कुछ लोग गजब के उस्ताद होते हैं. यह वायरल वीडियो एक ट्रेन का है, जिसमें एक यात्री ने ऐसा देसी जुगाड़ किया कि पूरा इंटरनेट दंग रह गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स का रिएक्शन देखते ही बन रहा है.

ट्रेन में लगाया एक्सटेंशन बोर्ड (mobile charging in train)

वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन पूरी तरह से भरी हुई है और सीट मिलना किसी लॉटरी से कम नहीं लगता. इस भीड़-भाड़ के बीच एक शख्स ऊपरी बर्थ पर आराम से लेटा हुआ है, लेकिन हैरानी तब होती है जब कैमरा बर्थ के पास लगे एक एक्सटेंशन बोर्ड को दिखाता है. जी हां, यात्री ने खुद अपने घर से लाया हुआ एक्सटेंशन बोर्ड ट्रेन में फिट कर दिया है और वो भी रेलवे के सॉकेट से कनेक्ट करके. अब उस बोर्ड से कई लोगों के मोबाइल चार्ज हो रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

स्मार्ट सॉल्यूशन या खतरा? (train travel hacks India)

रेलवे में फोन चार्ज करने की सुविधा सीमित होती है, खासकर भीड़भाड़ वाले जनरल या स्लीपर डिब्बों में. ऐसे में यह देसी जुगाड़ लोगों को बहुत पसंद आ रहा है, लेकिन कुछ लोग इसे सुरक्षा के लिहाज़ से खतरनाक भी मान रहे हैं. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @patnamemes__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और देखते ही देखते लाखों व्यूज़ बटोर चुका है.

Advertisement

लोगों ने की जमकर तारीफ (Indian Railways jugaad)

वीडियो पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी जबरदस्त हैं. एक यूजर ने लिखा, बिहारियों का जुगाड़ तो NASA को भी पीछे छोड़ दे. वहीं एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज़ में लिखा, इनका बस चले तो ट्रेन में AC भी खुद लगा लें. जहां कुछ लोग इसे इंडियन इनोवेशन का कमाल बता रहे हैं, वहीं कुछ ने रेलवे से अपील की है कि ऐसे काम को प्रोफेशनल तरीके से अपनाया जाए, ताकि यात्री सुविधाएं बेहतर हों और सुरक्षा भी बनी रहे. इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया कि जरूरत ही अविष्कार की जननी होती है और जुगाड़ की कोई सीमा नहीं. यह जुगाड़ जितना स्मार्ट है, उतना ही चर्चा का विषय भी बन चुका है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

Featured Video Of The Day
Ujjwal Nikam EXCLUSIVE: जब उज्‍ज्‍वल निकम की डांट से खौफजदा हो गए Sanjay Dutt