बाइक का इंजन, जुगाड़ का पंखा लगा कर बिहार के लाल ने बना दिया ग्लाइडर, हवा में उड़ने का किया दावा

हाल ही में एक शख्स ने जुगाड़ के दम पर ग्लाइडर बनाने का दावा किया है, जो हवा में उड़ता है. उसके बनाए इस हैंड ग्लाइडर का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिहार के लाल ने किया कमाल, जुगाड़ से बना दिया ग्लाइडर, देखकर लोग हैरान

जुगाड़ से कमाल दिखाने की अक्ल हो तो इनोवेटिव लोग कुछ भी करके दिखा सकते हैं. बिहार के एक लड़के ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है. अभी हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा था, जिसने जुगाड़ से इलेक्ट्रिक बाइक बना दी थी. अब एक लड़के ने जुगाड़ के मामले में सबको मात दे दी है. इस लड़के ने जुगाड़ के दम पर ग्लाइडर बनाने का दावा किया है, जो हवा में उड़ता है. उसके बनाए हैंड ग्लाइडर का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है, लेकिन मजेदार बात ये है कि वीडियो में ग्लाइडर उड़ता हुआ दिखा ही नहीं.

जुगाड़ से बनाया ग्लाइडर

जितेश कुमार नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने जुगाड़ से ग्लाइडर बनाने वाले लड़के का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में शुरुआत में ही लाल रंग की टीशर्ट पहना लड़का ग्लाइडर पर सवार नजर आता है, जो आगे लगी सीट पर बैठा है. उसके पीछे ग्लाइडर का इंजन है और उसके पीछे पंखा भी लगा है. इस पंखे के ऊपर दो बड़े पंख भी दिखाई देते हैं. लाल रंग के ये पंख देखकर लगता है कि ग्लाइडर रफ्तार पकड़ते ही बहुत ऊपर तक उड़ेगा. ग्लाइडर बनाने वाले लड़के ने बताया कि, उसने करीब डेढ़ लाख की लागत से ये ग्लाइडर तैयार किया है, जिसमें बाइक के इंजन का इस्तेमाल किया गया है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

'उड़ा कर तो दिखाओ'

इस वायरल वीडियो में ये ग्लाइडर चंद सेकंड में ही तेज रफ्तार पकड़ कर भागता दिखाई देता है. लेकिन एक भी बार उड़ान नहीं भरता. वायरल वीडियो देख कुछ यूजर्स ने सवाल किया है कि ये उड़ान भरेगा भी या नहीं. एक यूजर ने लिखा कि उड़ा कर तो दिखाओ. हालांकि वीडियो में ग्लाइडर बनाने वाले युवक ने दावा किया है कि ग्लाइडर अपने प्रेशर से उड़ान भरता है. वीडियो बनाते समय हवा का जोर ज्यादा होने की वजह से उसे उड़ाया नहीं गया.

Advertisement

ये भी देखेंः- इस समुद्र में चाहकर भी डूब नहीं सकता इंसान

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan News: सैफ अली खान अस्पताल से घर पहुंचे लेकिन एक सवाल अभी बाकी | Mumbai Police