सूमो फाइटर बनकर लड़कियों ने किया 'आई हूं UP-बिहार लूटने' गीत पर धमाकेदार डांस, 20 लाख बार देखा गया Video

इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. निहारिका (Niharika NM) और रूही दोसानी (Ruhee Dosani) ने एक वीडियो शेयर किया, जहां दोनों ने 'मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने...' (Main Aai Hoon UP Bihar Lootne) पर डांस किया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
लड़कियों ने किया 'आई हूं UP-बिहार लूटने' गीत पर धमाकेदार डांस, 20 लाख बार देखा गया Video

क्या हो जब दो काफी पॉपुलर कॉन्टेंट किएटर्स की टीम बन जाए? ऐसा वीडियो बनेगा, जो इंटरनेट पर तहलका मचा देगा. ऐसा ही हुआ, जब भारत की दो इंफ्लूएंसर्स ने टीम-अप किया और बॉलीवुड आइटम सॉन्ग पर धमाकेदार डांस किया. इंस्टाग्राम (Instagram) पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. निहारिका एनएम (Niharika NM) और रूही दोसानी (Ruhee Dosani) ने दो दिन पहले एक वीडियो शेयर किया, जहां दोनों ने 'मैं आई हूं यूपी-बिहार लूटने...' (Main Aai Hoon UP Bihar Lootne) पर धमाकेदार डांस किया. पोस्ट किए जाने के बाद वीडियो को 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

जहां निहारिका एनएम मजेदार और वायरल वीडियो बनाती है, उनके इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं रूही दोसानी फनी डांस वीडियो बनाती हैं. इन डांस वीडियो में उनके परिवार के सदस्य भी होते हैं. उनके वीडियो को भी मिलियन व्यूज मिलते हैं.

दोनों ने मिलकर शिल्पा शेट्टी के हिट सॉन्ग पर डांस किया. वो भी सूमो रेसलर की कॉस्ट्यूम पहनकर. उनके एक्सप्रेशन्स और डांस ने लोगों का दिल जीत लिया.

Advertisement

देखें Video:

Advertisement

रूही दोसानी ने इस वीडियो को शनिवार को शेयर किया था, जिसके अब तक 2.7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. मशहूर म्यूजिक कम्पोजर यशराज मुखाते ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'वाह क्या एनर्जी है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, आपका धन्यवाद. मैं देखकर हंस रही हूं.' 

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Gadchiroli में Devendra Fadnavis का कदम, Shivsena के मुखपत्र ने की सराहना | Maharashtra News