स्टूडेंट्स कर रहे थे डांस, तभी स्टेज पर पहुंचकर HOD साहब ने किया कुछ ऐसा, देखकर झूम उठी पब्लिक

फ्रेशर्स डे के कार्यक्रम में उस समय एक मज़ेदार ट्विस्ट आ गया जब बीकॉम विभाग के प्रमुख (HOD) डांस परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर छात्रों के साथ शामिल हुए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
स्टूडेंट्स कर रहे थे डांस, तभी स्टेज पर पहुंचकर HOD साहब ने किया कुछ ऐसा, देखकर झूम उठी पब्लिक
स्टूडेंट्स कर रहे थे डांस, तभी स्टेज पर पहुंच गए HOD साहब और फिर...

केरल के एक कॉलेज में फ्रेशर्स डे के कार्यक्रम में उस समय एक मज़ेदार ट्विस्ट आ गया जब बीकॉम विभाग के प्रमुख (HOD) डांस परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर छात्रों के साथ शामिल हुए और स्टूडेंट्स के साथ डांस करना शुरु कर दिया. अलाप्पुझा के सनातन धर्म कॉलेज में आयोजित इस उत्सव को अमल वी नाथ नाम के एक छात्र ने रिकॉर्ड कर लिया और तब से यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे दो मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

फंक्शन के दौरान, छात्रों ने सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म वेट्टैयान के गाने मनसिलायो पर डांस करते हुए एक शानदार परफॉर्मेंस किया. इस दौरान कुछ ही समय बाद, उनके एचओडी - विनीथ वीसी - स्टेज पर उनके साथ शामिल हो गए, जिससे भीड़ और भी उत्साहित हो गई और उनका डांस देखकर दर्शक उत्साह से झूम उठे.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "जब आपका एचओडी आपके वाइब से मेल खाता है."  कमेंट सेक्शन से यह स्पष्ट है कि सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो को जमकर एन्जॉय किया. इससे पहले अगस्त में, केरल के एर्नाकुलम में सेंट टेरेसा कॉलेज की एक सहायक प्रोफेसर परिसर में एक कार्यक्रम के दौरान अपने डांस परफॉर्मेंस के लिए वायरल हो गईं थीं.

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Stampede At Mansa Devi Temple: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ की वजह क्या? मंत्री जी ने क्या कहा?
Topics mentioned in this article