याद करिए, आज से ठीक 7 साल पहले पीएम मोदी ने देश में नोटबंदी की घोषणा की थी. रात 8 बजे पीएम मोदी ने समस्त देशवासियों को घोषणा करते हुए नोटबंदी का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था- आज रात 12 बजे के बाद देश में 1000 और 500 रुपये के नोट मान्य नहीं रहेंगे. उन्हें बंद किया जा रहा है. यानी वे लीगल टेंडर नहीं रहेंगे. इस घोषणा के साथ ही 500 रुपये और 2000 के नए नोट जारी करने का भी ऐलान किया गया. इस खबर ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया था. खबर ऐसी, जिसे पढ़ने के बाद लोग पूरी तरह से हैरान हो गए थे. लोग एटीमएम के बाहर लंबी कतारों में खड़े थे. सोशल मीडिया पर आज लोग मीम्स बनाकर उस पल को याद कर रहे थे. आइए देखते हैं सोशल मीडिया पर लोग क्या रिएक्ट कर रहे हैं.
एक यूज़र ने लिखा है- 7वीं पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि
ये मीम हंसा देगा
नोटबंदी ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी थी. पैसे होने के बावजूद लोग एटीएम के बाहर खड़े थे. हालांकि, कुछ दिनों में मामला सामान्य हो गया. नोटबंदी के ऐलान के साथ ही इसके पीछे के कारण भी बताए गए. जो थे देश में बढ़ रहे कालेधन और नकली नोटों के कारोबार पर रोक लगाना. कालेधन पर इस सर्जिकल स्ट्राइक के तौर पर देखा गया.