Delivery Boy Helped Mother And Child Trapped In Lift: कुछ लोग मसीहा बनकर दूसरों की जिंदगी बचाते हैं और मिसाल बन जाते हैं, ऐसे ही एक डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक डिलीवरी ब्वॉय एक मां और बच्चे के साथ लिफ्ट में नजर आता है और अगले ही पल किसी गड़बड़ी के कारण लिफ्ट अचानक काम करना बंद कर देती है, जिससे उसमें सवार लोग घबरा जाते हैं, लेकिन ये डिलीवरी ब्वॉय हिम्मत दिखाता है और जब तक दरवाजे नहीं खुलते मां और बच्चे को संभालता है.
मां और बच्चे को किया सेफ
वायरल हो रहे वीडियो में आप डिलीवरी मैन को एक महिला और बच्चे के साथ लिफ्ट में देख सकते हैं. जब लिफ्ट रुक जाती है, लिफ्ट में सवार लोग घबराने लगते हैं और वह आदमी लिफ्ट के बेहतरी के लिए बटन दबाने लगता है. ऐसी तनावपूर्ण स्थिति के दौरान भी उस व्यक्ति को मां और बच्चे को सांत्वना देते हुए और संभालते देखा जा सकता है. थोड़ी देर बाद दरवाजा खुल जाता है और महिला और उसका मासूम बच्चा सुरक्षित वहां से निकल जाते हैं.
यहां देखें वीडियो
A post shared by Good News Movement (@goodnews_movement)
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे सराहना
सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस शख्स को खूब सराहना मिल रही है. एक यूजर ने लिखा, 'महिला अपने बच्चे की रक्षा कर रही है. वह आदमी उन दोनों की रक्षा कर रहा है. यही मानवता और एकजुटता है. वे खूबसूरत लोग हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'अच्छे लोग हमेशा दूसरों की रक्षा करते हैं और मदद करते हैं.' वहीं तीसरे ने लिखा, 'यही तो इंसानियत है.'
ये भी देखें- पापराज़ी के कैमरे के सामने पोज देने के अनुरोध पर कियारा आडवाणी ने क्या कहा?
Featured Video Of The Day Mumbai Hotel Fire News: मुंबई एयरपोर्ट के पास Hotel Fairmont में लगी आग | Breaking News