Read more!

जोमैटो डिलीवरी बॉय ने अपने जन्मदिन को बनाया खास, बर्थडे पर हर ग्राहक को दिया ये गिफ्ट, लोगों ने Zomato से की ये अपील

सबसे पहले, उसने अपने लिए एक नई शर्ट खरीदी. दूसरा, उन्होंने जिन ग्राहकों को खाना पहुंचाया उन सभी को चॉकलेट बांटी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जोमैटो डिलीवरी बॉय ने अपने जन्मदिन को बनाया खास, बर्थडे पर हर ग्राहक को दिया ये गिफ्ट

ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय (Zomato Delivery Boy) करण आप्टे हाल ही में 30 साल के हो गए हैं और अपने खास दिन का जश्न मनाने के लिए उन्होंने दो काम किए. सबसे पहले, उसने अपने लिए एक नई शर्ट खरीदी. दूसरा, उन्होंने जिन ग्राहकों को खाना पहुंचाया उन सभी को चॉकलेट बांटी. है ना ये एक प्यारी चीज़?

आप्टे ने इस अपडेट को फेसबुक पर अपने दोस्तों के साथ शेयर किया और यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. लोगों ने उनके पोस्ट को शेयर किया और उनके बेहद प्यारे भाव की सराहना की. जब हम अपने जन्मदिन पर उम्मीद करते हैं कि लोग हमें उपहारों देंगे, तो वहीं यह शख्स है जो अपने विशेष दिन को यादगार बनाने के लिए अजनबियों को चॉकलेट बांटता रहा था.

उनकी पोस्ट में लिखा था, "आज मेरा जन्मदिन है, मैंने एक नई शर्ट खरीदी और ज़ोमैटो में डिलीवर किए गए हर ऑर्डर के साथ चॉकलेट बांटी." पोस्ट के साथ उन्होंने दो तस्वीरें भी शेयर कीं.

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: सिख, महिला या...दिल्ली में BJP तो आ गई लेकिन CM कौन बनेगा?