दिल्ली में पानी के लिए मारामारी! चलते पानी के टैंकर पर चढ़े लोग, वायरल Video देख यूजर्स बोले- यह है राजधानी का हाल...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टैंकर से पानी लेने के लिए भीड़ काफी संघर्ष करते हुए नज़र आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिल्ली में पानी के लिए मारामारी!

Delhi Water Crisis Video: दिल्ली समेत देश भर के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है. अब तो गर्मी से लोग इस कदर बेहाल हैं कि लोगों की जान भी जा रही है. ऐसे में इंसान क्या पशु-पक्षी भी सूरज की जला देने वाली तपिश से खुद को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. अब जब गर्मी इतनी ज्यादा है, तो बिजली और पानी की मांग बढ़ना भी लाज़मी है. बहुत से लोगों को इन मूलभूत चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है. दिल्ली में पानी की किल्लत शुरु हो गई है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें टैंकर से पानी लेने के लिए भीड़ काफी संघर्ष करते हुए नज़र आ रही है.

वायरल हो रहा यह वीडियो 2.41 मिनट का है, जिसमें आप देख सकते हैं कि पानी का टैंकर जैसे ही गली में पहुंचता है, तो कुछ लोग उस चलते टैंकर पर ही दौड़कर चढ़ने लगते हैं. जबकि, महिलाएं और बाकी लोग हाथ में प्लास्टिक के बड़े-बड़े डब्बे और पाइप लेकर टैंकर के पीछे भाग रहे हैं. टैंकर रुकते ही ऊपर चढ़े लोगों को पाइप पकड़ाया जाता है और देखते-देखते टैंकर से ढेरों लटकती हुई पाइप का जाल सा नज़र आने लगता है. जिससे लोगों की भीड़ पानी भरने में जुट जाती है.

देखें Video:

Advertisement

इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने पोस्ट किया है और बताया कि - पानी की कमी के कारण दिल्ली के कई इलाकों में लोग मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लोगों को पानी टैंकरों के जरिए सप्लाई किया जा रहा है. पानी के लिए संघर्ष करते लोगों की भीड़ का यह वीडियो चाणक्यपुरी के संजय कैंप इलाके का है. इस क्लिप को 5 लाख से ज्यादा व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. यूजर्स ने ढेरों कमेंट भी किए हैं. एक ने लिखा - राजधानी का हाल है यह.... दूसरे ने कहा, पानी की अहमियत समझनी चाहिए. तीसरे ने कहा, पानी बर्बाद करने वालों को यह वीडियो जरूर देखना चाहिए.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द