सोशल मीडिया पर छाया Delhi Police का ये ट्वीट, अनोखे अंदाज में कही ये बात

दिल्ली पुलिस एक ट्वीट इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें शराब पीकर गाड़ी न चलाने का अनोखा संदेश दिया गया है. दिल्ली पुलिक के इस ट्वीट पर नेटिजन्स भी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
दिल्ली पुलिस ने अनोखे अंदाज में दिया ये मैसेज, देखे बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे आप

देश भर की पुलिस (Police) आये दिन जन हित के संदेश (Delhi Police Public Awareness Message), लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष तरीके अपनाती रही है, जिसके लिए वह अक्सर सोशल मीडिया (social media) का सहारा लेती हैं. एक बार दिल्ली पुलिस (Delhi Police) का अनोखा अंदाज सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. दरअसल, इस बार दिल्ली पुलिस का एक ट्वीट चर्चा का विषय हुआ है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल हो रहे इस ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी न चलाने (Don't Drink and Drive) का अनोखा संदेश (unique message) दिया है. 

यहां देखें ट्वीट

ऐसा पहली बार नहीं है, जब दिल्ली पुलिस ने जन हित के लिए इस तरह संदेश दिया हो, अक्सर दिल्ली पुलिस ट्वीट के जरिए ऐसे अनोखे संदेश देती रहती है, जो काफी मजेदार होते हैं और जागरूक करने के साथ-साथ चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं. यह मैसेज कुछ-कुछ मार्वल की याद दिलाता है. अगर आप मार्वल फैन हैं तो, हाल ही में रिलीज हुई 'डॉक्‍टर स्‍ट्रेंज इन द मल्‍टीवर्स ऑफ मैडनेस' तो आपने देखी ही होगी, उसके कवर पेज सा दिखता दिल्ली पुलिस का यह ट्वीट पर चर्चा का विषय बन चुका है. 

Advertisement

बुजुर्ग शख्स के जबरदस्त ठुमकों पर दिल हार बैठे यूजर्स, 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है Video

Advertisement

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शराब पीकर गाड़ी न चलाने का संदेश देते हुए दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा, 'अगर आप 'घर से दूर' हैं तो '#MultiverseOfMadness' में न आएं, वरना आपको 'घर का रास्ता' भी नहीं मिलेगा! सुरक्षित 'घर वापसी' के लिए शराब पीकर गाड़ी न चलाएं.' इंटरनेट पर दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट की हर जगह चर्चा हो रही है. वहीं, दिल्ली पुलिस के इस ट्वीट ने नेटिजन्स को भी हैरान कर दिया है. अब तक इस ट्वीट को 93 बार रीट्वीट किया जा चुका है. इसके अलावा इस ट्वीट को 390 लोग लाइक कर चुके हैं. 

Advertisement

बाघ के साथ नाव पर सैर करती महिला का Video देख आपकी भी हो जाएगी सिट्टी पिट्टी गुम

दिल्ली पुलिक के इस ट्वीट पर नेटिजन्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह बुरे इंसानों की प्रजातियों के लिए अच्छी प्रेरणा है, अगर आप इसे नहीं समझ सकते हैं, ऐसे में कोई आपकी मदद नहीं कर सकता, बेहतर है पहले समझा जाता है, क्योंकि बाद में समझने के लिए समय नहीं होता.' वहीं मजाकिया अंदाज में दूसरे यूजर ने लिखा, 'अच्छा काम... ऐसा लगता है कि डॉक्टर स्ट्रेंज चट्टानों पर से सीधे व्हिस्की में ही गिरेंगे.' 
 

Advertisement

देखें वीडियो- कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Vasai Demolition: वसई में हाईकोर्ट के आदेश पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई | Maharashtra | NDTV India