अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) जिस तरह से लोगों की मदद करते हैं, उनके इस काम को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. दबंग स्टार ने जरूरतमंद लोगों की मदद करके उनका दिल जीतना जारी रखा है और उनके मानवीय कृत्यों के एक और उदाहरण ने लोगों को खुश कर दिया है. अब सोनू सूद ने आर्थिक रूप से पूर्वी दिल्ली (East Delhi) के एक शख्स की मदद की ताकि वह एक फूड स्टॉल खोल सके.
आराधना राठौड़ द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई एक पोस्ट में सोनू सूद के नाम पर शख्स के खाने का स्टॉल दिखाया गया है. छोटा लेकिन साफ-सुथरा रखा हुआ स्टॉल सूद के परोपकारी कार्यों में से एक है जिसने एक शख्स को अपने पैरों पर वापस खड़ा करने में मदद की.
देखें Video:
कैप्शन में लिखा है, “आपकी मदद की सच्चाई पूर्वी दिल्ली के हमारे रिहायशी इलाके में मेरे अपार्टमेंट के पास कई महीनों से दिखाई दे रही है. यह देखकर खुशी हुई कि इस शख्स का छोटा व्यवसाय अच्छा चल रहा है. आपके मदद के हाथ ने आज उसे रोजगार के साथ सशक्त बनाया है. ”
अभिनेता ने पोस्ट का विनम्रतापूर्वक जवाब भी दिया. सूद ने लिखा, "भाई से कहो कभी हमें भी नान खिलाए."
शख्स के स्टाल के वीडियो को अबतक 86 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं मिली हैं. लोगों ने जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनने के लिए सोनू सूद की तहे दिल से तारीफ की.
एकनाथ शिंदे के साथ जितने विधायक सब शिवसैनिक - श्रीकांत शिंदे