ऑटो था हल्का, सवारी थी भारी, देखते देखते हवा में उठ गया ऑटो और फिर..

गाड़ियों में ओवरलोडिंग की वजह से अक्सर कुछ नजारे मजेदार हो जाते हैं, जिन्हें देखकर समझ नहीं आता कि लोगों पर तरस खाना चाहिए या हंस-हंस कर लोटपोट हो जाना चाहिए.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
भारी सवारी का ऐसा हुआ असर की हवा में उड़ने लगी ऑटो, वीडियो वायरल

Overloaded Auto Rickshaw Viral Video: हिंदुस्तान की सड़क पर ऐसे अजब-गजब नजारे अक्सर दिखाई देते हैं, जब एक गाड़ी पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार नजर आते हैं. कभी-कभी एक ऑटो में बीस से ज्यादा लोग ठुंसे हुए दिखते हैं, तो कभी-कभी एक टू व्हीलर पर आठ से ज्यादा लोग सवार दिखते हैं. इस ओवरलोडिंग की वजह से अक्सर कुछ नजारे मजेदार हो जाते हैं, जिन्हें देखकर समझ नहीं आता कि, लोगों पर तरस खाना चाहिए या हंस-हंस कर लोटपोट हो जाना चाहिए. ओवरलोडेड ऑटो का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कुछ ऐसे ही फनी कंफ्यूजन का शिकार हो जाएंगे.

यहां देखें पोस्ट

हेवी ड्राइवर या हेवी सवारी

हुसैन द राइडर नाम के इंस्टा हैंडल ने ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें दूर एक ऑटो नजर आता है. इस ऑटो में पीछे की तरफ दो लोग बैठे हैं और आगे की तरफ दो सवारी हैं. सामने ड्राइवर दिखाई देता है. ऑटो चलना शुरू करता है और अचानक उसके टायर जमीन छोड़ कर ऊपर जाने लगते हैं. एक पल को लगता है कि, ऑटो उड़ने वाला है, लेकिन वो पीछे की ओर पलट रहा होता है. इसे यूजर ने कैप्शन दिया है, 'हैवी ड्राइवर' जिसके जवाब में यूजर कमेंट कर रहे हैं कि, 'हैवी सवारी सही कैप्शन है.'

गलत है लेकिन हंसी आ रही है..

इस ऑटो को पलटते देख कुछ लोग मदद के लिए पहुंचते हैं. ऑटो जैसे ही ऊपर की ओर उठता है ड्राइवर भी ऊपर की तरफ जाने लगता है और पीछे की सवारी गिर जाती है, लेकिन जो सवारी बीच में बैठी होती है, वो वैसी ही रहती है. ऑटो को कुछ लोग सीधा करते हैं और बीच में बैठी सवारी उतर जाती है. इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स ने लिखा कि, ये गलत है लेकिन वीडियो देख कर हंसी आ रही है. एक यूजर ने लिखा कि, ये धूम 4 का ट्रेलर है. एक यूजर ने कमेंट किया कि, ऐसा लगा जैसे ऑटो उड़ान भरने वाला है.

Featured Video Of The Day
Ganesh Chaturthi: Mumbai के लालबाग के राजा के दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु, सुरक्षा के कड़े इंतजाम