Horse Faints From Heatstroke: सोशल मीडिया पर इन दिनों कोलकाता का एक दर्दनाक घटना का वीडियो सामने आ रहा है, जिसने देशभर के लोगों का ध्यान खींचा है. वीडियो में एक कमजोर, प्यासा और कुपोषित घोड़ा सड़क पर गिर पड़ता नजर आ रहा है, लेकिन उसे उठाने की बजाय उसका मालिक उसे बेरहमी से थप्पड़ मारता दिखाई दिया. इस अमानवीय व्यवहार की हर तरफ आलोचना हो रही है. घटना कोलकाता के भवानीपुर इलाके के पास की बताई जा रही है.
यहां देखें वीडियो
सड़क पर गिरा भूखा-प्यासा घोड़ा (horse heatstroke viral video)
कोलकाता की सड़क पर एक कमज़ोर और डिहाइड्रेटेड घोड़े के गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्लिप में घोड़े के मालिक द्वारा उसे फिर से खड़ा करने के लिए थप्पड़ मारते देखा जा सकता है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ऑनलाइन लोगों में आक्रोश फैल गया. यह वीडियो 'पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (PETA) इंडिया ने शेयर किया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि घोड़ा काफी कमजोर है और भीषण गर्मी में भी उसे तांगा खींचने के लिए मजबूर किया जा रहा है. जैसे ही वह घोड़ा सड़क पर गिरता है, उसका मालिक उसे मारते हुए खड़ा करने की कोशिश करता है, जबकि उसे तुरंत पानी और देखभाल की ज़रूरत थी.
होश में लाने के लिए मालिक ने किया ऐसा काम (Kolkata horse viral video)
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. एक यूज़र ने लिखा, 'इतनी गर्मी में भूखा और बीमार घोड़ा, यह सीधी क्रूरता है.' वहीं एक और ने कहा, 'ऐसे लोगों को जेल में डालना चाहिए.' PETA ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. कोलकाता पुलिस ने पुष्टि की है कि इस घटना को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि मामला BNS और 'प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स एक्ट' के तहत दर्ज किया गया है और घोड़े को फिलहाल पशु चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया है.
देख लोग बोले- कितने स्वार्थी हैं इंसान (Bhowanipore horse incident)
PETA इंडिया ने पुलिस से अनुरोध किया है कि वे PCA एक्ट 1960 की धारा 34 और 35 के तहत घोड़े को तुरंत जब्त कर उसका इलाज और पुनर्वास सुनिश्चित करें. इस घटना पर बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि, देश के शहरों में तांगा चलाने की व्यवस्था की कड़ी निगरानी होनी चाहिए. उन्होंने पशु अधिकारों को लेकर कानून को और सख्त बनाने की मांग की. वीडियो देख लोगों ने कहा, कितने स्वार्थी हैं इंसान.
ये भी पढ़ें :- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी