आंधी, तूफान आने के बावजूद भी दोनों चिड़िया एक साथ डट रहे, लाखों लोग कर रहे हैं हिम्मत को सलाम

एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दो परिंदे सच्चे प्यार को परिभाषित करते हुए नज़र आ रहे हैं. भारी बारिश में ये दोनों पक्षी एक दूसरे की ढाल बने बैठे दिखाई दे रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

इंटरनेट पक्षियों और जानवरों के प्यारे वीडियोज़ से भरा पड़ा है. ये वीडियोज़ लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खासा पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में दो परिंदे सच्चे प्यार को परिभाषित करते हुए नज़र आ रहे हैं.  भारी बारिश में ये दोनों पक्षी एक दूसरे की ढाल बने बैठे दिखाई दे रहे हैं. मुसीबत में इस तरह साथ देता हुआ नजारा सोशल मीडिया पर नेटीजंस को बेहद पसंद आ रहा है.

 सच्चे प्यार को परिभाषित करते लव बर्ड्स 

कहते हैं, जो मुसीबत में साथ खड़ा हो वही अपना होता है.  कुछ ऐसा ही नजारा इन दिनों सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का दिल जीत रहा है.  इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में दो परिंदे साथ बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं.  मोटी सी तार पर बैठे हुए ये दोनों पक्षी भारी बारिश के मुश्किल वक्त में भी एक दूसरे का साथ देते हुए देखे जा सकते हैं.  वीडियो में नज़र आ रहा है कि भारी बारिश और आंधी तूफान चल रहा है जो इन दोनों परिंदों को परेशान कर रहा है.  बावजूद इसके इस परिस्थिति में कोई भी एक  परिंदा उड़कर नहीं गया बल्कि दोनों इस मुसीबत के वक्त में भी मजबूती के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.  विपरीत परिस्थिति में एक दूसरे से चिपके हुए यह लव बर्ड्स ट्रू लव को डिफाइन कर रहे हैं.

Advertisement

 मुसीबत में साथ खड़े रहने वाले ही होते हैं अपने

सोशल मीडिया पर सच्चे प्यार को परिभाषित करता हुआ ये प्यारा सा वीडियो आईपीएस दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से शेयर किया है. इस हौंसले से भरे वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ज़िंदगी में कितने भी आँधी-तूफान आयें, जो हकीकत में अपने होते हैं, वो और ज्यादा मज़बूती से साथ खड़े होते हैं'. इस दिल छू लेने वाले वीडियो  को इंटरनेट पर नेटिजंस बेहद पसंद कर रहे हैं.  एक इंटरनेट यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा 'इसे कहते हैं सच्चा प्यार', तो दूसरे ने लिखा कि, 'जो जानते हैं बिछड़ने का दुःख वो परिंदों को कभी जुदा नहीं करते'. वहीं एक और इंटरनेट यूजर ने इस प्यारे से वीडियो को देखकर दोनों को लव बर्ड्स बताया. तो एक ने लिखा कि 'ये वाकई में बेहद खूबसूरत वीडियो है, इसने  मेरा दिन बना दिया'. 

Advertisement

वीडियो देखें- अमरनाथ यात्रा में लंगर और भंडारे की कहानी सुना रहे हैं Sharad Sharma

Featured Video Of The Day
International Kite Festival: Ahmedabad में पतंग महोत्सव पतंगबाज़ों ने हुनर दिखाया | NDTV India