वो गीता भी पढ़ते थे और पढ़ते थे कुरान, ऐसे थे जनता के राष्ट्रपति कलाम, आज उनकी पुण्यतिथि है

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक ऐसे शख्स थे, जो इंसानियत को सर्वोपरी मानते थे. वो गीता भी पढ़ते थे, कुरान भी पढ़ते थे, गुरुद्वारे भी जाते थे और गिरजाघर भी. देश के वो एक ऐसे राष्ट्रपति थे, जो पूरे देशवासियों को प्रिय थे. जनता के राष्ट्रपति कहलाते थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

APJ Abdul Kalam Death Anniversary: मिसाइलमैन डॉक्टर एपीजे. अब्दुल कलाम को दुनिया से गए आज पूरे सात वर्ष हो गए. वो कलाम, जिन्होंने हमारी आंखों में ढेरों सपने भरे, जिनके शब्द हमारी ज़िन्दगी की नई परिभाषाएं गढ़ते हैं, जिनका हर वाक्य सफलता के रास्ते आसान करता है, वो आज भी हमारी आंखों में बिलकुल वैसे ही बसे हुए हैं. उनके बिना हमने 7 साल गुज़ार दिया, लेकिन वो नौजवानों और बच्चों के रूप में, हमारी वैज्ञानिक उपलब्धियों के रूप में और अतुल्य भारत के बढ़ते क़दमों के रूप में हर वक़्त हमारे साथ रहे हैं. आज भले ही उनके जाने के बाद देश को कई अन्य राष्ट्रपति मिले, मगर कलाम साहब को जनता का राष्ट्रपति कहा जाता था. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें देश के सच्चे राष्ट्रपति के रूप में याद कर रहे हैं.

सुदर्शन पटनायक ने कुछ इस तरह दी श्रद्धांजलि

ट्राइबल आर्मी ने कुछ इस तरह से याद किया

Advertisement

भाजपा सांसद ने एक वीडियो शेयर करके एपीजे को याद किया

Advertisement

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कुछ इस तरह याद किया

Advertisement

आप नेता आतिशी ने कुछ इस तरह से याद किया.

Advertisement

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम एक ऐसे शख्स थे, जो इंसानियत को सर्वोपरी मानते थे. वो गीता भी पढ़ते थे, कुरान भी पढ़ते थे, गुरुद्वारे भी जाते थे और गिरजाघर भी. देश के वो एक ऐसे राष्ट्रपति थे, जो पूरे देशवासियों को प्रिय थे. जनता के राष्ट्रपति कहलाते थे. उनकी सादगी से लोग बहुत ही ज्यादा प्रभावित होते थे. आइए आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर डॉक्टर कलाम द्वारा कही गई कुछ प्रेरणादायक बातों पर नज़र डालते हैं, जिनका जीवन में शामिल होना ही हमारे प्रबुद्ध और सफल होने की इबारत लिख सकता है.

  1. अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूरज की तरह जलो.
  2. विज्ञान मानवता के लिए एक खूबसूरत तोहफा है, हमें इसे बिगाड़ना नहीं चाहिए.
  3. सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखे, सपने वो है जो आपको नींद ही नहीं आने दे.
  4. महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं.
  5. हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए.

पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ एपीजे अब्‍दुल कलाम (Abdul Kalam)भले ही हमारे बीच में नहीं हैं, मगर उनकी यादें, हमारे दिलों में हैं. देश के एक सच्चे नागरिक ने दुनिया को सिखाया कि कैसे महान लोग अपने व्यवहार से लोगों के दिलों पर राज करते हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए